20 Apr 2024, 02:59:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

सैक्रेड गेम्स: राजीव गांधी पर विवादित शब्द नहीं हटाएगा नेटफ्ल‍िक्‍स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2018 11:31AM | Updated Date: Aug 10 2018 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्रेड गेम्स पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। नेटफ्ल‍िक्‍स पर आई भारत की पहली ओरिजनल वेब सीरीज रिलीज के बाद से चर्चा में है। इसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने पर आपत्‍त‍ि जताई गई है। 

मामला कोर्ट और पुलिस के पास पहुंच गया है। इस बीच खबर है तमाम आपत्तियों के बावजूद नेटफ्लिक्‍स ने विवादित डायलॉग को हटाने या बदलने से मना कर दिया है। जिसकी कहानी मुंबई के अपराध जगत से जुड़ी है सेक्रेड गेम्स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देशित किया है।

नेट‍िफ्लक्‍स ने इसके आगे की तीन सीरीज का भी ऐलान किया है। सैफ और नवाज के अलावा इस सीरीज में राधिका आप्टे, अनुप्रिया गोयनका और राजश्री देशपांडे भी हैं।  पूरा विवाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बोले गए एक डायलॉग पर है जिसमें नवाज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कहते हैं। डायलॉग चर्चा में आने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।

कांग्रेस की लीगल टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट में ये सीन हटाने की याचिका भी दी। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ट्वीट पर फ्रीडम आॅफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए इस विवादित सीन को सपोर्ट किया था।


सेक्रेड गेम्स की कहानी
सैक्रेड गेम्‍स में 1980 के दशक के बैकड्रॉप को दिखाया गया है इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन के किरदार का नाम गणेश गायतुंडे है। नेटफ्ल‍िक्‍स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »