24 Apr 2024, 22:26:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

B'day Special: सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टॉप-10 एक्टर्स में से एक हैं महेश बाबू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2018 1:03PM | Updated Date: Aug 9 2018 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबर्इ। साउथ के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक महेश बाबू आज 9 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेश घटम्मानेनी उर्फ महेश बाबू का नाम साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार है। एक एक्टर होने के साथ-साथ वह प्रोड्यूसर और मीडिया पर्सनेलिटी भी है। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को। 
 
महज 4 साल की उम्र में महेश बाबु ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। दरअसल, साल 1979 में महेश बाबु एक तेलुगु फिल्म 'नीदा' के सेट पर गए थे, जहां फिल्म के डायरेक्टर दसारी नारायम राव ने छोटे महेश के साथ फिल्म के कुछ सीन्स शूट किए। इस तरह से महज 4 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महेश बाबु ने 9 फिल्मों में काम किया है। 
 
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इतने हैंडसम हैं कि उनपर कोई भी फिदा हो जाए, फिर भला नम्रता कैसे खुद को उनसे प्यार न करने से रोक पातीं। नम्रता और महेश की पहली मुलाकात साल 2000 में आई फिल्म 'वामसी' के मुहूर्त पर हुई थी, इस मुलाकात के बाद ही दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठें।
 
फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों ही स्टार पर कभी स्टारडम हावी नहीं हुआ, यही वजह है कि नम्रता के उम्र में 4 साल बड़े होने के बावजूद भी दोनों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई। 
 
महेश बाबू ने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि वह सिंगिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। फिल्म 'जलसा' और 'बादशाह' के लिए महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है। साल 2006 में आई महेश बाबू की फिल्म 'पोकिरी' तेलुगु की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म का बजट 100 मिलियन था। इस फिल्म के लिए महेश बाबू ने 4 महीने का गेप लेकर अपने बालों को बढ़ाया था।
 
फिल्मों के मामले में तो महेश बाबु आगे है हीं, वहीं वह स्टाइल और लुक के मामले में भी वे किसी से कम नहीं है। साल 2013 में महेश बाबु ने शाहरुख, आमिर और सलमान को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाते हुए टाइम्स के मोस्ट डिजाइरेबल मैन बन गए थे 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »