28 Mar 2024, 18:12:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अपने विशिष्ट अंदाज .हाव.भाव और आवाज से लगभग पांच दशक तक दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने वाले महमूद ने फिल्म इंडस्ट्री में ..किंग ऑफ कामेडी ..का दर्जा हासिल किया लेकिन उन्हें इसके लिये काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था और यहां तक सुनना पड़ा था कि ..वो न तो अभिनय कर सकते है ..ना ही कभी अभिनेता बन सकते है .. बाल कलाकार से हास्य अभिनेता के रूप मे स्थापित हुये महमूद का जन्म सितम्बर 1933 को मुंबई में हुआ था ।
 
उनके पिता मुमताज अली बाम्बे टाकीज स्टूडियो में काम किया करते थे । घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिये महमूद मलाड और विरार के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों में टॉफियां बेचा करते थे । बचपन के दिनों से ही महमूद का रूझान अभिनय की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे । अपने पिता की सिफारिश की वजह से महमूद को बाम्बे टाकीज की वर्ष 1943 में प्रदर्शित फिल्म ..किस्मत.. मे अभिनेता अशोक कुमार के बचपन की भूमिका निभाने का मौका मिल गया।
 
इस बीच महमूद ने कार ड्राइव करना सीखा और निर्माता ज्ञान मुखर्जी के यहां बतौर ड्राइवर काम करने लगे क्योंकि इसी बहाने उन्हें मालिक के साथ हर दिन स्टूडियो जाने का मौका मिल जाया करता था जहां वह कलाकारों को करीब से देख सकते थे । इसके बाद महमूद ने गीतकार गोपाल सिंह नेपाली.भरत व्यास.राजा मेंहदी अली खान और निर्माता पी.एल. संतोषी के घर पर भी ड्राइवर का काम किया । महमूद की किस्मत का सितारा तब चमका जब फिल्म ..नादान .. की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री मधुबाला के सामने एक जूनियर कलाकार लगातार दस रीटेक के बाद भी अपना संवाद नही बोल पाया ।
 
फिल्म निर्देशक हीरा सिंह ने यह संवाद महमूद को बोलने के लिये दिया गया जिसे उन्होंने बिना रिटेक एक बार में ही ओके कर दिया । इस फिल्म में महमूद को बतौर 300 रूपये प्राप्त हुये जबकि बतौर ड्राइवर महमूद को महीने में मात्र 75 रूपये ही मिला करते थे । इसके बाद महमूद ने ड्राइवरी करने का काम छोड़ दिया और अपना नाम जूनियर आर्टिस्ट एशोसिएशन मे दर्ज करा दिया और फिल्मों में काम पाने के लिये संघर्ष करना शुरू कर दिया । इसके बाद बतौर जूनियर आर्टिस्ट महमूद ने दो बीघा जमीन.जागृति.सी.आई.डी.प्यासा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किये जिनसे उन्हें कुछ खास फायदा नही हुआ ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »