29 Mar 2024, 11:02:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

न्यू मेडिकल स्टोर में नज़र आएंगी राजगढ़ की शैफाली वामनगया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2018 7:37PM | Updated Date: Jul 11 2018 7:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीए पास के डायरेक्टर शादाब खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं
इंदौर। राजगढ़ (ब्यावरा) की शैफाली वामनगया बीए पास फेम डायरेक्टर शादाब खान की अगली फिल्म न्यू मेडिकल स्टोर में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। बीते दिनों फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा इंदौर शहर में फिल्माया गया और उससे पहले देशभर में लिए गए आॅडिशन में शैफाली ने बाजी मारी। 
 
इंदौर आईं शैफाली ने बताया कि जब मैं बीए फॉर्मेसी और एम फॉर्मा कर रही थी, तो शिप्रा सिंह नामक सहपाठी ने कहा कि तुम फिल्मों में काम करने के लिए बनी हो। हालांकि मेरे भीतर से ऐसी आवाज़ कभी नहीं आई कि मुझे फिल्मों में कोशिश करना चाहिए। हालांकि शिप्रा सिंह के फोर्स करने पर मैंने मॉडलिंग की और कई शो में हिस्सा लिया। डिग्री पूरी करने के बाद मुझे जॉब आॅफर भी आए, तभी पता चला कि शादाब खान देशभर में अपनी नई फिल्म के लिए आॅडिशन ले रहे हैं, तो मैंने भी कोशिश की। जिस दिन मैंने आॅडिशन दिया, उस दिन इंदौर में पूरे प्रदेश पचासों प्रतिभाएं आई थी और सौभाग्य से मुझे अवसर मिल गया। 
 
शैफाली ने बताया कि चुने जाने के बाद मुझे घबराहट हो रही थी, क्योंकि उससे पहले मैंने कैमरे का सामना नहीं किया था। मैं शादाब खान की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया और अदाकारी के कई गुर सिखाए। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में शैफाली ने बताया कि मैं एक सीधी सादी दिव्यांग युवती हूं, जिससे कोई शादी नहीं करना चाहता, लेकिन एक युवक पसंद कर लेता है। चूंकि मैं बेहद सीधी सच्ची होती हूं, इसलिए वह मेरा त्याग कर देता है। 
 
भाभीजी घर पर है -सीरियल को बेहद पसंद करने वाली शैफाली को छोटे परदे पर कई भूमिका के प्रस्ताव मिले हैं और वे किसी एक पर एकाग्रता से काम करने के लिए तैयार हैं। उनके पिता घनश्यामदास और मां उमादेवी ने उन्हें समाज की संकीर्णता से उबारते हुए अपनी ज़िंदगी जीने की आज़ादी दी है, जिसे मर्यादा के साथी जीते हुए, उन्होंने सफलता का पहला पायदान तय कर लिया है। फिल्म अक्टूबर में देशभर के 2500 मल्टीप्लेक्स में एकसाथ रिलीज होगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »