25 Apr 2024, 12:56:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

'सेक्रेड गेम्स' में किरदार को लेकर बोले सैफ अली खान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 2 2018 1:52PM | Updated Date: Jul 2 2018 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का मानना है कि अपने सीमित दायरे में रहना लुभावना हो सकता है लेकिन बड़े और सम्मानजनक करियर के लिए एक अभिनेता का अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना आवश्यक है।
 
वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘ दिल चाहता है ’ से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सैफ ने वर्ष 2006 में आई ‘ ओमकरा ’ से बतौर अभिनेता अपना एक नया रूप दर्शकों को दिखाया। सिने जगत के मुख्यधारा अभिनेताओं में सैफ की अपनी एक अलग पहचान है और अब अभिनेता ‘ नेटफ्लिक्स आर्जिनल ’ की सीरिज ‘ सेक्रेड गेम्स’ से डीजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
 
सैफ ने  कहा, ‘‘अगर आप एक तरह की चीज में सफल रहते हैं , तो आप इसे बदलना नहीं चाहते। लेकिन आप अगर ऐसे लोगों को देखें जिनके करियर लंबे, व्यापक और सम्मानजनक रहे हैं, वे वह लोग हैं जिन्होंने अलग- अलग तरह के काम करें हैं।’’ अभिनेता ने कहा कि देश का फिल्म जगत परिपक्व है जहां सिर्फ कमर्शियल नहीं बल्कि सभी तरह की फिल्में बनाई जाती हैं।
 
उन्होंने कहा , ‘‘ कई ऐसे लोग हैं जो अलग - अलग चीजें करते हैं जैसे वरुण धवन को हमने हाल ही में ‘ बदलापुर ’ करते देखा। वह एक अच्छा चयन था। इससे मेरा उस अभिनेता के लिए सम्मान बढ़ा और मेरा मानना है कि सभी को ऐसा ही लगता होगा। ’’ ‘ नेटफ्लिक्स ऑरीजिनल ’ की सीरिज ‘ सेक्रेड गेम्स ’ विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। इसका प्रसारण छह जुलाई से शुरू होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »