24 Apr 2024, 08:11:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। सुपरस्टार महेश बाबू की हालिया रिलीज 'भरत अने नेनू' ने रिलीज के पहले सप्ताह में 161 करोड़ रुपये की कमाई के बाद भी दूसरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है। 'भरत अने नेनू' ने महज 12 दिनों में 192.74 करोड़ रुपये की कमाई की। अब यह फिल्म 50 दिन पूरे किए। फिल्म अमेरिका में भी 35 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी हैं। फिल्म ने अकेले चेन्नई में 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी कमाई कर रही है। महेश बाबू की 'भरत अने नेनू' ने उत्तरी अमेरिका में अकेले 3475,000 डॉलर की कमाई की है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी शानदार कमाई दर्ज की है। फिल्म रिलीज के बाद से दोनों देशों में एकत्र 5,85,000 डॉलर की कमाई करने में सफल रही है।

यह फिल्म यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में 3,70,000 डॉलर की दमदार कमाई करने में सक्ष्म रही। अपनी रिलीज के सिर्फ नौ दिनों में इस फिल्म ने अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में 19,5000 डॉलर की कमाई कर ली है। 'भरत अने नेनू' को कर्नाटक में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया। कयास लगाए जा रहे है कि दो सप्ताह में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पारकर तेलुगू सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »