19 Apr 2024, 20:50:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। रिचा चड्ढा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे "बेटी बचाओ अभियान" का मजाक उड़ाते हुए इस अभियान नाम बदले की बात कही है। रिचा से योगी सरकार के अभियान को "बेटी हम ही से बचाओ" स्लोगन कर देने की बात कही है। 
 
रिचा चड्ढा ने एक अखबारों की कुछ क्लिप्स की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि - सरकार को "बेटी बचाओ" स्लोगन को बदलकर "बेटी हम ही से बचाओ" स्लोगन कर देना चाहिए... क्योंकि सरकार के ही विधायक इस स्लोगन का मज़ाक बनाते रहते हैं... एक पीड़ित पिता जेल में मारा गया? कृपया हिंदू होने का दावा न करें क्योंकि आप स्त्री को देवी के रूप में नहीं देखते हैं... तो इस दोहरेपन को खत्म कीजिए...
 
रिचा चड्ढा ने जो अखबार की क्लिप शेयर की है उसमें स्वामी चिन्मयानंद संबंधी मामले को वापस लिये जाने का जिक्र है। और उन्नाव के एक भाजपा विधायक द्वारा एक नाबालिग से बलात्कार किये जाने के आरोप के संबंध में है खबरों का जिक्र है। 
 
बता दें कि रिचा का यह ट्वीट उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दायर सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण मामले को वापस लिये जाने का ऐलान किया है। रिचा ने इस ट्वीट के साथ "हैशटैग जस्टिस फॉर आशिफा" का भी जिक्र किया है।  रिचा के इस ट्वीट के बाद इस पूरे मुद्दे पर फिर से बहस शुरु हो गई है। 
 
गौरतलब है कि रिचा फुकरे, मसान, सरबजीत और फुकरे रिर्टन में अपनी एक्टिंग से बड़े बड़े स्टार को मात दे चुकी हैं। रिजा अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म दास देव में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वह साउथ ​की बी व सी ग्रेड फिल्मों की नायिका शकीला पर बन रही बायोपिक में भी नज़र आएंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »