25 Apr 2024, 12:37:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

एकता कपूर को मिला 'लेडिज ऑरगनाइजेशन आईकॉन' अवॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2018 12:45PM | Updated Date: Apr 7 2018 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर एकता कपूर को कारोबारी संगठन ‘फिक्की’ ने ‘लेडिज ऑरगनाइजेशन आईकॉन अवॉर्ड' से नवाजा है। इससे भी ज्यादा खास बात यह रही कि उन्हें यह अवॉर्ड राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों से दिया गया है।
 
इंडस्ट्री की टॉप क्लास प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कई टीवी सीरियल्स, फिल्म्स को प्रोड्यूस किया है और अब वे डिटीजल स्पेस में भी कदम रख चुकी हैं। गौरतलब है कि हर साल 'फिक्की' की महिला संगठन विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाली और दूसरों के लिए मिसाल बनने वाली महिलाओं को यह अवॉर्ड देती हैं। इस साल सिनेमा और टीवी के क्षेत्र में अपने सराहनीय प्रयासों के चलते एकता कपूर को यह अवॉर्ड दिया गया है।
 
इस अवॉर्ड को पाने के बाद एकता ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’ 34वें फिक्की लेडिज आॅर्गनाइजेशन अवॉर्ड की थीम इस बार ‘वुमेन ट्रांसफोर्मिंग इंडिया’ रखी गई थी। एकता कपूर ने सिनेमा और टीवी की दुनिया में बेहतरीन काम किया है और इस क्षेत्र को नई दिशा देने में अहम योगदान निभाया है। एकता कपूर ने ‘नागिन’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, '‘कसौटी जिंदगी की' जैसे मशहूर शो दिए हैं, लेकिन उनका सबसे अधिक फेमस सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ रहा जिसने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »