24 Apr 2024, 08:33:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

फारूक शेख, देव आनंद और श्रीदेवी में ये बात रही कॉमन, गूगल ने बनाया डूडल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2018 11:05AM | Updated Date: Mar 26 2018 11:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। फारूक शेख ने ‘उमरावजान’, ‘चश्मेबद्दूर’, ‘बाजार’ और ‘नूरी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था, और वे कॉमेडी से लेकर संजीदा रोल करने में माहिर थे। गूगल ने डूडल बॉलीवुड एक्टर फारूक शेख की याद में बनाया है। फारूक शेख निमित मालवीय ने बनाया है। फारूक शेख ने बड़े परदे के साथ ही छोटे परदे पर भी अच्छी पारी खेली थी. वे ‘चमत्कार’ और ‘जी मंत्रीजी’ जैसी टीवी सीरीज में नजर आई थीं और ‘जीना इसी का नाम है’ टॉक शो के जरिये उन्होंने खास पहचान बनाई थी।
 
वे लगातार रंगमंच पर भी एक्टिव रहे। फारूक शेख का 28 दिसंबर, 2013 में दुबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। फारूक शेख जैसे शानदार एक्टर के अलविदा कहने पर बहादुरशाह जफर का ये शेर याद ता है: ‘कितना है बद-नसीब ‘जफर’ दफन के लिए, दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में।’ जी हां, बहादुरशाह जफर के इस शेर में अपने देश से दूरी और वहां दुनिया त्यागने का दर्द झलकता है। फारूक शेख का निधन दुबई में हुआ था। बॉलीवुड के और भी कई ऐसे एक्टर हैं जिनका विदेशी धरती पर निधन हुआ। आइए जानते हैं 
 
श्रीदेवी: 24 फरवरी को दुखद समाचार आया कि बॉलीवुड की ‘चांदनी’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे दुबई में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं और बाथटब में ‘दुर्घटनावश’ डूबने से मौत हो गई थी। 
 
फारूक शेख: फारूक शेख अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे थे, और उसी दौरान हार्ट अटैक आ गया। इस तरह 28 दिसंबर, 2013 को उनका दुबई में निधन हो गया और एक शानदार एक्टर ने अलविदा कह दिया।
 
देव आनंद: सदाबहार एक्टर लंदन में अपने मेडिकल चेकअप के लिए गए हुए थे, लेकिन 3 दिसंबर, 2011 को लंदन के होटल के कमरे में उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और वे सदा मुस्कराने वाला चेहरा हमेशा के लिए आंखों से ओझल हो गया। उनका अंतिम संस्कार लंदन में ही कर दिया गया।
 
महमूद: बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन महमूद ने भी विदेश में ही आखिरी सांस ली थी। वे जुलाई 2004 में दिल की बीमारी की इलाज करने के लिए अमेरिका के पेनसिल्वेनिया गए हुए थे, जहां नींद में ही उनका निधन हो गया। 
 
मुकेश: सिंगर मुकेश अमेरिका के डेट्रॉयट के मिशिगन में कॉन्सर्ट करने गए हुए थे, उनके साथ लता मंगेशकर भी परफॉर्म करना था। 27 अगस्त, 1976 की सुबह उन्हें सीने में दर्द होने लगा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »