20 Apr 2024, 17:40:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड में एंट्री लेने के कई युवा मुंबई आते हैं और उन्हें रास्ता नहीं मिलता। इस तरह के कई स्ट्रगलर्स की समस्या को दूर करने के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कदम उठाया है। जी हां, इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने देश लौट आई हैं और अब वे फिल्मों के अलावा अपने इस काम पर भी ध्यान देने वाली हैं। बॉलीवुड में कई हीरोइंस ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। वे अपने प्रोडक्शन के बैनर तले काम करती हैं। 
 
ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का इरादा थोड़ा अलग है। पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम के इस प्रोडक्शन हाउस को चलाने वाली प्रियंका अब नए टैलेंट को चांस देना चाहती हैं। इसके लिए उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक आॅफिशियल वेबसाइट लांच की है, जिसमें वे नए टैलेंट को शामिल करेंगे। यह उन स्ट्रगलर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म होगा जिनमें एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग,  नेमाटोग्राफी, डायरेक्शन, एडिटिंग जैसे कलाओं की योग्यता और जुनून होगा। इसके लिए एप्लिकेंट्स वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। अगर पर्पल पेबल पिक्चर्स की टीम को उनकी योग्यता अच्छी लगी तो वे उनसे कॉन्टेक्ट करेंगे।
 
प्रियंका का यह स्टेप लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बारे में प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर और प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने बताया कि बॉलीवुड में शुरूआती दिनों में प्रियंका को कोई सलाह देने वाला नहीं था। इस वेबसाइट से प्रियंका उन लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती हैं जिन्हें अच्छा मौका नहीं मिल पाता। एंटरटेन्मेंट फिल्ड में जगह बहुत है, लेकिन एक सही रास्ता नहीं है। इसलिए यह वेबसाइट लोगों की काफी मदद करेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »