23 Apr 2024, 17:59:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। देश के दूसरे बडे वाणिज्यिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में साढे ग्यारह हजार करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक दलों के बीच आरोच-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं वहीं इसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी कूद पड़े और आशंका जताई है कि इस महाघोटाले में और बड़े-बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं।
 
पीएनबी के कर्मचारी नीरव मोदी का नाम इस घोटाले में सामने आने के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जगह-जगह छापेमारी कर रही है और कल उसकी 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त भी की गई है। नीरव मोदी भारत छोड़ चुका है।
 
ऋषि कपूर शुक्रवार को ट्वीटर के जरिए महाघोटाले को लेकर लोगों का ध्यान इस तरफ दिलाने का प्रयास किया है कि इसमें केवल और केवल हीरा किंग ही नहीं अपितु बड़े-बड़े व्यापारी और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। इसी सप्ताह सामने आए इस घोटाले के तार 2011 से जुड़े हैं। ऋषि कपूर का कहना है कि जब यह कारगुजारी 2011 से जारी थी तो अभी तक सामने क्यों नहीं आ सकी। इसे लेकर आशंका स्वाभाविक है।
 
उन्होंने ट्वीट में लिखा - यह बात मेरी समझ से बाहर है कि एक बैंक किसी को 2011 से 11300 करोड़ रुपए (1.8 अरब डाॅलर)का ऋण मुहैया कराता है और इस पर अभी तक किसी प्रकार की जांच नहीं हुई। इससे यह समझ आता है कि हर चमकती हुई वस्तु हीरा नहीं होती। महाघोटाले में अभी भी बड़े-बड़े लोगों के फंसे होने का अंदेशा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »