20 Apr 2024, 17:37:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

कंगना बोलीं-फिल्मों के लिए लोगों का भावनात्मक होना जरूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2017 12:55PM | Updated Date: Dec 9 2017 12:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसी भी मामले में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। पद्मावती विवाद पर शबाना आजमी के 'दीपिका बचाओ कैंपेन' से जुड़ने के लिए इनकार करने वाली कंगना ने कहा, 'मैं दीपिका के सपॉर्ट में हूं और यह जरूरी नहीं है कि दीपिका के सपॉर्ट में जाने के लिए मुझे या किसी को किसी ग्रुप का सहारा लेना पड़े। इस समय अकेले भी सपॉर्ट किया जा सकता है और मैं पूरी तरह दीपिका के साथ हूं।'  मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंची कंगना ने फिल्म को लेकर लोगों के सेंटिमेंटल होने पर कहा, 'फिल्मों को लेकर लोगों का सेंटिमेंटल होना बहुत जरूरी हैं। यह कहना गलत है कि लोग फिल्म को लेकर सेंटिमेंटल न हों अगर हम लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो हम फिल्मों के द्वारा ही पहुंच सकते हैं।' 
 
पद्मावती विवाद पर कंगना ने कहा, 'किसी भी बात के लिए फाइट करने का मतलब यह है कि फाइट करने वाला मौजूद है। जब तक आदमी जिंदा है उसे फाइट तो करना ही पड़ेगा। हमारे दिल को धड़कने के लिए भी फाइट तो करना ही पड़ता है। जिस दिन फाइट रुक जाती है उस दिन आदमी मर जाता है।' दीपिका को मिली धमकियों के बाद इंडस्ट्री की कई हिरोइनें एक साथ आ खड़ी हुई हैं। शबाना आजमी ने 'दीपिका बचाओ कैंपेन' की पहल की, जिसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, कोंकणा सेन जैसी तमाम बड़ी हिरोइनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस याचिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाना था। हालांकि बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने साफ कर दिया कि वह 'दीपिका बचाओ' कैंपेन से नहीं जुड़ेंगी। कंगना के इनकार करने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में तमाम तरह की चचार्एं शुरू हो गईं। कंगना ने इस पूरे मामले पर कहा, 'हमारे आस-पास जो भी हो रहा है उसके लिए हमें एकजुट रहना चाहिए। हमें सबको साथ में या फिर अलग-अलग भी... लेकिन समस्या का सामना करना होगा। मैं अपनी साथी दीपिका के साथ हूं। दीपिका को मेरा पूरा सपॉर्ट है।' कंगना ने कहा, 'किसी भी ऐक्ट्रेस को धमकाने जैसी बात को मैं बहुत गलत मानती हूं, लेकिन अब यह धमकाने की बात ऐसी भी नहीं है कि इसे सोच कर हैरानी होनी चाहिए।
 
मेरी बहन जब स्कूल में थी तो उसके ऊपर एक छात्र ने ऐसिड अटैक किया था और जब मैं अपने करियर में आगे बढ़ रही थी तो मुझे एक सुपरस्टार जेल में डलवाने की कोशिश करते है...तो यह अब बहुत ही सामान्य सी बात हो गई है और यह हमारे समाज में हो रहा है। यह तय करना है कि आपको किसी अकेले को अटैक करना है या रूढ़िवादी सोच को।' अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना कहती हैं, 'किसी अकेले को हम बता सकते हैं कि यह आपका व्यवहार गलत है और यह सिर्फ लड़कों के लिए नहीं है इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हमें इस गलत सोच पर अटैक करना है और यह हम करेंगे और कर रहे हैं। कभी हम अपने काम के जरिए, कभी स्पीच के जरिए या फिर अपनी फिल्मों के जरिए इसलिए फिल्में एक बहुत जरूरी माध्यम हैं और फिल्मों को लेकर यह कहना है कि इस चीज के लिए सेंटिमेंटल नहीं होना चाहिए यह भी गलत है। अगर हम लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो हम फिल्मों के द्वारा ही पहुंच सकते हैं। मैं आनेवाले दिनों में खुलकर इस मामले में अपनी सोच रखूंगी क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है इन सब मामलों में बात करना।'  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »