20 Apr 2024, 08:15:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

पद्मावती के विरोध में किला बंद, प्रदर्शन में फायरिंग, लहराई तलवारे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2017 8:35PM | Updated Date: Nov 17 2017 8:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चित्तोड़गढ़। राजस्थान के चितौड़गढ़ में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती के विरोध में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ किला बंद कर दिया गया तथा सर्व राजपूत समाज के लोग धरने पर बैठ गए। 

भंसाली की गिरफ्तारी की मांग
फिल्म के विरोध में प्रदर्शन के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब एक प्रदर्शनकारी ने हवाई फायर कर दिया। वहीं भाजपा नेता नरपत सिंह राजवी ने संजय भंसाली को गिरफ्तार करने की मांग की। हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए है।
 
         
इससे पहले राजपूत समाज ने चेतावनी दी थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 को किलाबंदी कर पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को दिनभर आंदोलन से जुड़े लोग सक्रिय रहे। 
 
महिलाओं ने लहराई तलवारें
विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज की महिलाओं ने दुर्ग पर आक्रोश दिखाया। महिलाओं ने किले के नीचे बने जौहर भवन में वेदियों में ज्वाला प्रज्जवलित की तथा तलवारें लिए किले पर पहुंच गईं एवं जौहर स्थली पर प्रदर्शन किया। यह पहला मौका है कि चित्तौडगढ़ दुर्ग आंदोलन के कारण बंद किया गया।
 
किले के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शकारियों ने किसी भी प्रर्यटक को अंदर नहीं जाने दिया। स्थिति को देखते हुए प्रर्यटक वापस लौट गए। इसी बीच राज्य के कई शहरों में करणी सेना के कार्यकर्ता सिनेमाघरों तथा मल्टीपलेक्स के प्रबंधकों को आगाह कर रहे हैं कि वह अपने सिनेमा घरों में पद्मावती फिल्म या उसके ट्रेलर का प्रदर्शन नहीं करें। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »