20 Apr 2024, 05:14:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर जिले के कवाल गांव में हुई एक दुर्घटना कब दंगों में बदलकर सैकड़ों लोगों की मौत का कारण बन गई, किसी को खबर नहीं लगी। अब लगभग 4 साल के बाद इन्हीं दंगों पर बनी फिल्म 'मुजफ्फरनगर द बर्निंग लव' रिलीज के लिए तैयार है। 17 नवंबर 2017 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन पेशे से बिजनसमैन मनोज कुमार ने किया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निमार्ता ही लेखक भी हैं। फिल्म का निर्माण मोरना एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है।
 
जबकि फिल्म में संगीत मनोज नयन, राहुल भट्ट और फराज अहमद का है। फिल्म के निर्देशक हरीश कुमार ने बताया कि यह फिल्म 2013 को मुजफ्फरनगर में घटित एक दुर्घटना पर आधारित है, इन हिंसक घटनाओ के बीच में दो दिलों के प्यार की भावनात्मक कहानी है ये फिल्म, जो दंगे पर आधारित होते हुए भी दर्शकों को एक अहम संदेश देगी।आगे बात करते हुए निमार्ता ने बताया कि लोगों में इस दंगे के बाद अलग-अलग भावनाएं देखने को मिल रही हैं। अगर कोई मुस्लिम है तो वह यह सोच रहा है कि वहां पर हमारे लोगों के साथ बुरा बर्ताव हुआ और यदि हिंदु है तो वह भी यही सोच रहा है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »