28 Mar 2024, 14:17:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

तमिल फिल्म में GST के जिक्र से भड़की BJP, सीन हटाने की मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2017 3:49PM | Updated Date: Oct 21 2017 3:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी राज्य इकाई ने हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म में जीएसटी का गलत संदर्भ में इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए सीन को हटाने की मांग की है। पार्टी की राज्य इकाई की प्रवक्ता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि ऐक्टर विजय स्टारर 'मेर्सल' नामक फिल्म में जीएसटी को लेकर गलत संदर्भ में टिप्पणी की गई है। सुंदरराजन ने कहा कि दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म में जीएसटी को लेकर गलत संदर्भ में टिप्पणी की गई है। अभिनेताओं को लोगों को गलत जानकारी देने के काम से बचना चाहिए। शीर्ष अभिनेताओं के प्रशंसकों को भी इस तरह के गलत संदर्भों को नकारना चाहिए। उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल किए गए डॉयलॉग को भी हटाने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता जीएसटी और इसके इकनॉमिक्स के बारे में क्या जानते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी मुकदमा नहीं है। वह देश के लोगों के कल्याण के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। अतली के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्सेल' में स्टार विजय ट्रिपल रोल में हैं। इसी बीच पीएमके ने बीजेपी की इस ऐतराज पर सवाल उठाया है। पीएमके यूथ विंग के लीडर और लोकसभा सांसद अन्बूमनी रामादौस ने कहा कि फिल्म में जीएसटी का संदर्भ मुफ्त मेडिकल केयर मुहैया कराने के संदर्भ में किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा गठित सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज को हरी झंडी दी है, ऐसे में इसकी आलोचना करना उचित नहीं है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »