26 Apr 2024, 02:08:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। जानी-मानी अदाकारा नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा मंटेना ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों की बिक्री पर लगाए गए बैन का समर्थन क्या किया कि वह लोगों के निशाने पर आ गई। 

इस बात को लेकर ट्वीटर पर कई लोगों ने मसाबा को ट्रोल किया। इस सबसे आजिज आकर मसाबा ने ट्वीटर पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। 
 
उन्होंने लिखा, देश का कोई छोटा मुद्दा हो या बड़ा मुद्दा हो, तुरंत ट्रोलिंग शुरू हो जाती है लोगों ने मुझे नाजायज औलाद और अवैध वेस्ट इंडियन कह कर पुकारा। ऐसे शब्दों को सुनकर मुझे उलटे गर्व की अनुभूति हुई, कि असल में तो मैं बेहद मशहूर हस्तियों की संतान हूं मैं भी व्यावसायिक और व्यक्तिगत रूप से बेहद अच्छा जीवन बिता रही हूं, जिस पर मुझे गर्व है'। 
 
मसाबा ने आगे लिखा,- 'मैं ऐसे नामों से तबसे पुकारी जा रही हूं, जब मैं दस साल की थी मैंने जबसे न्यूज पढ़ना शुरू किया है, ये दोनों शब्द ऐसे रहे हैं, जिनका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। मेरी वैधता और जायज होने का हक मेरे काम से और मेरे समाज को दिए जाने वाले मेरे योगदान से आता है और आप कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में मेरे द्वारा किए गए काम पर एक ऊंगली भी नहीं उठा सकेंगे'। 
 
'इसलिए कृपया, अगर आपको अच्छा और गौरवपूर्ण लगता है, तो मुझे इन दोनों नामों से जरूर बुलाते रहिए साथ ही यह भी जान लीजि ए कि मैं एक प्राउड इंडो-कैरेबि यन लड़की हूं, जिसे पीछे हटना या आसानी से नष्ट हो जाना नहीं आता।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »