18 Apr 2024, 12:47:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अपने बॉलीवुड प्रोजेक्टस से इतर इन दिनों शाहरुख खान नए शो टेड टॉक को लेकर बिजी हैं। हाल ही में इस शो का लॉन्च पर शाहरुख ने दिल खोल कर बातें कीं। जब शाहरुख से पूछा गया कि इंडस्ट्री में वह दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन से प्रभावति रहे, लेकिन इसके अलावा वह किन हस्तियों से प्रेरणा लेते थे, तो इस सवाल पर किंग खान ने कई हस्तियों का नाम लिया। शाहरुख ने बताया कि वह अपनी जिंदगी में मिल्खा सिंह, कैसियस क्ले मोहम्मद अली, मदर टेरेसा, पीटी ऊषा से प्रेरित रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इसमें उस जमाने की हॉकी टीम को भी प्रेरणादायक बताया। शाहरुख ने कहा, बहुत लोग हैं जिन्हें पढ़कर और सुनकर मैं वैसा बनना चाहता हूं। वैसे और भी कई नाम हैं, लेकिन अभी याद नहीं कर पा रहा। मैं इन हस्तियों की तरह तो नहीं बन सकता था, लेकिन मैंने उनसे प्रेरणा जरूर ली है।
 
इसके अलावा शाहरुख ने पैसों को लेकर अपनी प्राथमिकता पर भी बात की. उन्होंने कहा, मेरे लिए पैसा कभी भी पहली प्राथमिकता नहीं रहा और ना रहेगा। ईश्वर ने हमेशा मुझपर कृपा की है, चाहे वह करियर हो या आर्थिक स्थिति हो। मैंने कभी पैसे के चक्कर में कुछ भी नहीं किया। शाहरुख ने कहा कि यह सब वह एक मिडिल क्लास लड़के की हैसियत से कह रहे हैं, जिसे उसकी इच्छा और सपने से ज्यादा मिला है।  सलमान और अक्षय के शो से मुकाबले के बारे में शाहरुख खान ने कहा कि कहा कि मेरा अक्षय कुमार और सलमान खान से मुकाबला नहीं है।
 
दरअसल सलमान खान ने कहा था कि शाहरुख और अक्षय के लिए उनसे मुकाबला करना काफी मुश्किल होगा।  इस पर शाहरुख ने कहा कि मुझे उनसे कोई खतरा नहीं है। शाहरुख ने कहा, ईमानदारी से बताऊं तो मेरा शो सलमान और अक्षय के प्रोग्राम की लीग से बिल्कुल अलग है। मैं उनसे मुकाबला कर ही नहीं रहा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »