20 Apr 2024, 20:27:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। मनोरंजन चैनल जी सिनेमा ने 'जी फॉर ऑल' पहल के तहत नेत्रहीन और बधिर दर्शकों के लिए मनोरंजन की दुनिया के कपाट खोलने की कोशिश की है। इस पहल की शुरूआत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमिर खान की ब्लाक बस्टर फिल्म 'दंगल' दिखाए जाने से की जाएगी।

15 अगस्त को दोपहर 12 बजे जी सिनेमा एसडी पर ऑडियो विवरण तथा सबटाइटल के साथ दंगल दिखाई जाऐगी। रिकॉर्ड किए हुए इस ऑडियो विवरण में फिल्म में नेचुरल ठहराव के दौरान कमेंटरी दी जाती है। दरअसल यह वायस ओवर होता है, जो बताता है कि स्क्रीन पर क्या हो रहा है। यहां तक कि फिल्म के विभिन्न किरदारों की शारीरिक गतिविधियां भी बताई जाती हैं। इस ऑडियो विवरण को एक अलग ऑडियो ट्रैक में उपलब्ध कराया गया है जिसे दर्शक रिमोट के माध्यम से चुन सकते हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2010 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 80 लाख दृष्टिहीन , 5.45 करोड़ आंशिक दृष्टिहीन हैं, जो दृष्टिबाधित जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है। जी सिनेमा ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) समेत कई गैर सरकारी संगठनों तथा दृष्टिहीनों के स्कूल से संपर्क साधा है ताकि अधिक से अधिक दृष्टिहीनों तक पहुंच बनाई जा सके। 
 
चैनल ने इंस्टीट्यूट ऑफ ब्लाइंड,नई दिल्ली के बच्चों को दंगल की प्रिव्यू स्क्रीनिंग के लिए बुलाया। पूरी फिल्म वे स्वतंत्रता दिवस को जी सिनेमा एसडी पर देख सकेंगे। फिल्म की प्रिव्यू का आयोजन पटियाला, लखनऊ, मुम्बई, इंदौर और चंडीगढ़ के नैब केंद्रों में भी किया गया।
आमिर खान ने इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जी सिनेमा का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। मैं दृष्टिहीनों के लिए ऑडियो विवरण के साथ चैनल पर दंगल दिखाए जाने के लिए तुरंत सहमत हो गया। यह मेरे लिए गर्व की बात है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »