16 Apr 2024, 20:05:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री तापसी पन्नू आज 30 वर्ष की हो गई। तापसी का जन्म 01 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। स्रातक करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडंलिग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता।
 
फिल्मी करियर तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 06नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे। तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।तापसी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मे बद्दूर से की।
 
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। तापसी ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित सुपरहिट हिट हिन्‍दी फिल्म बेबी में काम किया है। तापसी ने अब तक की नाम शबाना, बेबी, पिंक, चश्मे-बद्दूर और द रंनिग शादी जैसी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।तापसी की आने वाली फिल्मों में एक तमिल फिल्म 'कान' शामिल हैं, वहीं उनकी दूसरी फिल्म बॉलीवुड फिल्म 'आगरा का डाबरा' है, जिसमे वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी जुड़वा 2 में भी नजर आएंगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »