25 Apr 2024, 12:52:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। इंदु सरकार को लेकर लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर अब तलवार लटक चुकी है।  वैसे तो पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। और अब फिल्म एक और मुसीबत में फंस चुकी है।  

दरअसल पुणे में इस फिल्म को बैन करने के लिए याचिका दायर की गई है।  पुणे में रहने वाले अनवर शेख नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फिल्म को लेकर याचिका दर्ज करवा दी है। अनवर शेख ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट से लेकर फिल्म मेकर्स तक के खिलाफ याचिका दर्ज करवाई है। अनवर शेख ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही अनवर का कहना है कि फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लागू की गई इमरजेंसी के हालातों को दिखाया गया है। वहीं साथ उनका ये भी कहना है कि अगर ये फिल्म रिलीज होती है, तो इससे इंदिरा गांधी के प्रशंसको की भावनाओं को ठेंस पहुंचेगी और इसके चलते दंगे फसाद होने की आशंका है। साथ ही अनवर ने अनपुम खैर के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही है। 
 
अनवर ने अपनी याचिका में अनुपम खैर के खिलाफ ट्विटर के जरिए सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है। फिल्म के मेकर्स के खिलाफ नारेबाजी से लेकर पुतला फूंकने तक इसका विरोध किया गया है। हाल ही में कुछ शहरों में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया जा चुका है। फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »