25 Apr 2024, 21:51:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। युवा दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी कैरियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कैरियर के दौरान जैसा भी वक्त आया हो, उन्होंने अपने पांव मजबूती से जमाए रखे। अपनी हसीन अदाओं से कैटरीना ने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। उनकी मासूमियत और खूबसूरती की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कहा जाता है। वर्ष 2003 में फिल्म 'बूम' से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली कटरीना टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। आज कल वह अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रचार में मशगूल हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है और इसे प्रीतम ने अपने संगीत से सजाया है। 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'जग्गा जासूस' को लेकर उत्साहित कैटरीना ने महबूब स्टूडियो में फिल्म और अपनी निजी जीवन की कई खास बातों पर चर्चा की।

असल जिंदगी में आपको जासूसी करना पसंद है?
नहीं, मैं जासूसी फिल्में देखती हूं, उसमें काम करती हूं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त रहती हूं कि खुद के बारे में ही नहीं सोच पाती, तो दूसरे की जासूसी कैसे करूंगी। मैं किसी की निजी जिंदगी में झांकना पसंद नहीं करती। जैसे आप एक पत्रकार हैं, वैसे ही फिल्म 'जग्गा जासूस' में मैं एक जासूसी पत्रकार का किरदार निभा रही हूं। यह पत्रकार सफर के दौरान एक लड़के से मिलती है और उससे हाथ मिलाकर उसके खोये हुए पिता को ढूंढ़ने में मदद करती है।

'फितूर' और 'फैंटम' फ्लॉप रहीं, 'जग्गा जासूस' से क्या उम्मीद है? 
मैं मानती हूं, मेरी कुछ बड़ी फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसका कारण यह था कि उस समय मेरा ध्यान फिल्मों से भटक कर कहीं और चला गया था। उन फिल्मों में मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाई थी। मैंने जा बड़ी गलतियां कीं उन्हें अब पूरी तरह सुधार लिया है। 'जग्गा जासूस' में मैंने पूरी मेहनत की है। अब यह तो दर्शक ही बताएंगे कि मेरी मेहनत कितनी सफल हुई और फिल्म कैसी है।

सोशल मीडिया पर आने में इतनी देरी क्यों कर दी?
सोशल मीडिया को पहले मैं इतना कारगर नहीं माना करती थी, लेकिन बदलते दौर को देखते हुए सोशल मीडिया आज जीवन की ऐसी खिड़की बन चुका है, जिसे बंद नहीं किया जा सकता। यह एक क्लिक पर दुनिया से जुड़ने का माध्यम बन चुका, जिसकी वजह से आज मैं दर्शकों और मेरे प्रशंसकों से जुड़ने में सक्षम हूं। सोशल मीडिया ने मुझ पर से पर्दा हटाया है और अब मैं दुनिया से 24 घंटे जुड़ी रहती हूं। सोशल मीडिया पर आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »