18 Apr 2024, 22:02:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अनुष्का शर्मा उन खास अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ फिल्मी करियर का आगाज किया। वे सिल्वर स्क्रीन पर सफलतम अभिनेत्रियों में से एक तो हैं ही कई उम्दा फिल्मों का निर्माण कर उन्होंने प्रोड्यूसर की भूमिका भी बखूबी निभाई है। 

अनुष्का रुपहले पर्दे पर एक सफल पारी खेल रही हैं जिसकी शुरुआत सपनों जैसे रही थी, जो बहुत कम अभिनेत्रियों को नसीब होती है। उनकी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे और अब वह फिर से शाहरुख के साथ फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में साथ नजर आने वाली हैं। एनएच10, बैंड बाजा बारात, जब तक है जान, पीके, फिल्लौरी और सुल्तान जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय की वजह से आज तक वह सिने प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही हैं। प्रोड्यूसर अनुष्का कहती हैं कि उन्हें अच्छी कहानी मिलती है, तो उसे बेहतर ढंग से पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

पहले शाहरुख से बात करने से झिझकती थी

अनुष्का कहती हैं, ‘जब हैरी मेट सेजल’ शाहरुख के साथ मेरी तीसरी फिल्म है। इसके बाद उनके साथ चौथी फिल्म भी कर रही हूं, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। उनके साथ ग्रेट कॉबिंनेशन है। वह कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। अपने कैरियर के इस स्टेज में ऐसा करना बहुत अच्छी बात है। शाहरुख एक बेहतरीन को-स्टार हैं। उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। पहले मैं उनसे बात करने में भी झिझकती थी, लेकिन अब नहीं। वह हर इंसान के बारे में सोचते हैं, जो उनका बड़प्पन है। उनके पास फिल्म इंडस्ट्री में जो इतने साल काम करने का अनुभव है, वह दिखता है। वह सबसे शालीनता के साथ मिलते हैं। हम दोनों एक-दूसरे के लिए लकी हैं।

सेजल को लाइफ का अनुभव नहीं है

‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी के बारे में मैं यही कहूंगी कि सेजल की रिंग खो गई है और शाहरुख उसकी मदद कर रहे हैं। सेजल ज्यादा घूमी-फिरी नहीं है, उसे लाइफ को ज्यादा एक्पिीरियंस नहीं है। वह ज्यादातर अपने लोगों के साथ ही रही है और बहुत ही इंपल्सिव है। सोच कर बात नहीं करती। वह बहुत फनी है, लेकिन समझ नहीं पाती। उसकी बहुत सी चीजें हैं जो मेरी समझ में नहीं आती, इसलिए मैं इम्तियाज से कभी-कभी पूछती थी कि ये ऐसा क्यों कर रही है।

 इम्तियाज के साथ काम करके मजा आया

अनुष्का बताती हैं कि इम्तियाज बेहतरीन डायरेक्टर हैं। वह सीन को अच्छे तरीके से समझाते हैं। मैं इम्तियाज के साथ हमेशा और बहुत समय तक काम करना चाहती हूं। मैंने अपनी फिल्मों में फीमेल कैरेक्टरअच्छी तरह से दर्शाया है। मुझे लगा कि यह व्यक्ति सही है। पहली बार फिल्म इम्तियाज की वजह से ही आई थी। मेरे अंदर की एक्टर का परिचय इम्तियाज की वजह से ही हुआ था। वह प्रोत्साहित भी करते हैं। कभी-कभी मुझे कोई सीन समझ में नहीं आता था तो मैं उनसे पूछती थी।

अभी ‘परी’ फिर वेब सीरीज

अभी मैं एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही हूं जिसका नाम ‘परी’ है। इसके पहले चरण की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सबकुछ लाइन पर है। इसके अन्य चरण की शूटिंग भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद मैं एक वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करूंगी। 

फिल्लौरी से खुश हूं

वे कहती हैं, फिल्लौरी से हमने जो अपेक्षाएं थी वे पूरी हुर्इं। इससे मैं खुश हूं। हमने फिल्म को जिस तरह से स्ट्रक्चर किया था वैसी ही बनी। फिल्म कितना पैसा कमाएगी, नहीं कमाएगी यह कोई नहीं कह सकता, लेकिन मायने यह रखता है कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। आप जब प्रोड्यूसर होते हैं तो एक एक्टर की तरह नहीं सोच सकते, क्योंकि आपको कई डिपार्टमेंट के साथ इन्वॉल्व होना पड़ता है। और मैं प्रोड्यूर के तौर पर हर डिपार्टमेंट के साथ इन्वॉल्व होती हूं।

नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहती हूं

मैं अपने प्रोडक्शन हाउस में नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहती हूं। उन्हें बढ़ावा देना चाहती हूं। एनएच10 में भी मैंने नए टैलेंट को मौका दिया था। डायरेक्टर नए थे। एचएच10 उनकी दूसरी फिल्म थी। फिल्लौरी के डायरेक्टर भी नए थे। परी के डायरेक्टर प्रोसित रॉय भी नए हैं। मैं नई प्रतिभाओं के साथ नई कहानियां कहने की कोशिश करती हूं। 

कुछ एक्टर सेल्फिश होते हैं

एक फिल्म में सबका कंट्रिब्यूशन होता है, लेकिन कुछ एक्टर सेल्फिश होते हैं। जैसे जब कैमरा उनके ऊपर होता है तो अच्छी एक्टिंग करते हैं और जब कैमरा मेरे ऊपर होता है, तो वह कम एक्टिंग करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। जरूरी नहीं कि वे जानबूझ कर करते हों, हो सकता है ध्यान में न रहता हो। शाहरुख के साथ ऐसा नहीं है। वह पिक्चर के बारे में सोचते हैं, मैं भी पिक्चर के बारे में सोचती हूं। इसलिए जब नए एक्टर के साथ काम करती हूं तो अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करती हूं।

मैं अपने काम से संतुष्ट नहीं होती

अनुष्का कहती हैं, मैंने कभी नहीं सोचा है कि मुझे किस लेवल पर पहुंचना है, अभी सोच रही हूं कि मुझे कहां तक जाना है। मैंने जब पहली फिल्म की थी तो कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना बड़ा लांच मिलेगा। मैं अपना काम बहुत मेहनत से करती हूं। हमेशा सोचती हूं कि अपना काम सही रास्ते पर चलते हुए करूं और किसी का दिल न दुखाऊं। मैं कभी अपने काम से संतुष्ट नहीं होती।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »