20 Apr 2024, 04:21:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' अगले महीने प्रदर्शित होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर ने सभी का ध्यान खींचा और ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक भी हैं। फिलहाल यह फिल्म कॉपीराइट मामले में उलझ गई है।  

खबर के अनुसार प्रवीण व्यास का कहना है कि ये उनकी फिल्म 'मनिनि' की कॉपी है। उनकी फिल्म 'मनिनि' को पिछले साल गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 'स्वच्छ भारत अभियान' पर आधारित आई फिल्मों में तीसरा अवॉर्ड मिला था। व्यास ने इस सिलसिले में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेज कर फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की है।
 
 प्रवीण व्यास ने बताया, ''मनिनि' एक लड़की की कहानी है जो अपने ससुराल में शौचालय की कमी का विरोध करती है। उसे शादी की रात के बाद परिवार वाले सुबह उठाते हैं। ऐसे ही कुछ सीन अक्षय कुमार की फिल्म में भी हैं।' व्यास का कहना है कि 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में न ही सिर्फ उनकी फिल्म के दृश्य चुराये गए हैं बल्कि कुछ डायलॉग्स भी सेम हैं। वहीं 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। व्यास ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें असली आइडिया और स्क्रिपट् के लिए कंपनसेट करने से भी इंकार कर दिया है। इसलिए अब प्रवीण व्यास ये मामला कोर्ट में लेकर जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »