29 Mar 2024, 12:29:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। 90 के दशक की मशहूर हीरोइन ममता कुलकर्णी ड्रग्स कारोबारी विक्की गोस्वामी के संपर्क में आई तो उसने फिल्मी दुनिया को छोड़कर ड्रग्स की दुनिया चुन ली। करोड़ों के ड्रग स्मगलिंग मामले में फंसी बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके कथित कथित पति  विक्की गोस्वामी को आधिकारिक तौर पर भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। ठाणे सेशन कोर्ट के एनडीपीएस के विशेष जज एच.एम. पटवर्धन ने 6 जून को ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी को भगोड़ा घोषित किया था। जज की तरफ से जारी नोटिस में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (सी), 9 (ए), 22, 24, 25(ए), 27(ए), 28 तथा 29 के तहत अपराध किया है। उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए और उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। नोटिस के जरिये ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी से 10 जुलाई को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
 पुलिस ने नोटिस को इमारत में स्थित ममता के तीनों फ्लैटों के दरवाजे और इमारत के नोटिस बोर्ड और गेट पर चिपकाया है। बता दें कि 13 अप्रैल, 2016 को पुलिस ने दो लोगों को 12 लाख की कीमत की एफेड्रीन के साथ गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद 2,000 करोड़ रुपये के नशीले कारोबार का भंड़ाफोड़ करते हुए पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के नाम उजागर हुए थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »