25 Apr 2024, 15:43:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। ऋतिक रोशन जो की अपनी फिल्म काबिल में रोहन भटनागर नामक एक अंधे युवक का किरदार निभाये थे, उनको हालही में असली रोहन भटनागर नामक युवक से लिखा हुआ ख़त मिला है।
 
रोहन रांची में रहने वाला लड़का है जो कि एक साधारण परिवार से है। काबिल फिल्म में ऋतिक का नाम रोहन भटनागर है, और यह नाम काबिल फिल्म के बाद बहुत मशहूर हो गया, इसलिए रोहन अपना नाम बड़े अभिनेता के किरदार से जुडा देख इस बात से बहुत खुश है।
 
अभिनेता ऋतिक रोशन फुले नहीं समाए जब रोहन ने अपने हाथो से लिखा हुआ ख़त उनके ऑफिस में भेजा। उस ख़त में यह लिखा था : 
 
डियर ऋतिक , 
मेरा नाम रोहन भटनागर है और मैं रांची से हूं। हा... मैं असली रोहन भटनागर हूं। सबसे पहले आपको बताऊं की मैं आपका फैन नहीं हु पर इसके बावजूद अनजाने में आपने जो भी मेरे लिए किया उसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। 
 
बचपन से ही मुझे मेरा नाम यानी रोहन भटनागर पसंद नहीं था, बल्कि यह नाम बहुत ही सामान्य नाम है। मेरे घरवाले जो की मेरे से प्यार करते है सिर्फ उन्हें छोड़ के बाकी किसी को मेरे नाम से कोई फरक नहीं पड़ता था। मेरे कुछ खास दोस्त है जो की मुझ्से प्यार करते है उन्हें भी यह नाम बहुत साधारण लगता है। मेरे दोस्त मुझे भटनागर नाम से बुलाते है और में हमेशा उन्हें रोकता हूं।
 
पर जनवरी से चीजे बदलती गई और मेरा पूरा नाम जब जब लोग लेते थे, मेने लोगो के चेहरों में बस मुस्काने देखि है और मेरे खास दोस्त भी अब यह नजारा देखते है। अब मेरे लिए यह बहुत खास बात हो गयी की मेरा नाम रोहन भटनागर है जो की आपकी फिल्म काबिल में आपके किरदार का नाम था। 
 
यह फिल्म के बाद इस किरदार को लेके बहुत सारा प्यार मिला और यह प्यार मेरी तरफ आते हुए भी मेने महसूस किया। मेरे नाम को अपने किरदार के साथ जोड़ने के लिए मै आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं।
धन्यवाद । 
 
काबिल के कामयाबी के लिए बहुत सारे लोगो से उनको ख़त मिले पर यह ख़त ना कि उनको खास लगा बल्कि उनको जिंदगी भर याद रहेगा।
जब ऋतिक को इसके बारे में पूछा गया तब ऋतिक ने कहा की, " काबिल फिल्म में रोहन भटनागर नाम के किरदार की अहमियत का अहसास मुझे फिल्म रिलीज होने के बाद हुआ।
 
मेरे किरदार के लिए मुझे लोगो से बहुत सारा प्यार मिला। हर रोज मुझे इसके परिणाम दिखाई दे रहे है। साथ ही में मुझे ख़ुशी है कि मुझ तक पहुचने के लिए लोग बहुत प्रयास कर रहे है।"
 
उन्होंने आगे कहा कि, अभिनेता होने के नाते हमे अलग अलग किरदार निभाने पड़ते है, और हमे यह बात का अंदाज भी नहीं लगता की लोग हमारे किरदार से कितने कनेक्ट हो जाते है।
 
मैने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। जब हमारा काम किसी की जीवनशैली का हिस्सा है, यह बात हमें पता चलती है उससे बड़ी संतुष्टि करने वाली बात एक कलाकार होने के नाते कुछ नहीं है। ऋतिक को उनकी फिल्म काबिल में एक अहम् किरदार की कामयाबी के लिए दुनियाभर के लोगो ने बहुत सरहाया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »