24 Apr 2024, 06:38:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

जब दो एक्ट्रेस ने शेयर किया कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2017 12:10PM | Updated Date: Feb 21 2017 12:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मलयालम एक्ट्रेस के साथ कार में छेड़छाड़ की घटना के बाद अब तमिलनाडु की दूसरी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है। ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि किस तरह एक बड़े टीवी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड ने उन्हें कहीं बाहर मिलने का ऑफर दिया था।

तमिलनाडु की अभिनेत्री वरालक्ष्मी सरथकुमार ने अपने करियर के दौरान हुए एक भयावह अनुभव का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने अपना कड़वा अनुभव साझा करते हुए लिखा, मैं हेड के साथ एक मीटिंग में थी, मीटिंग बस खत्म ही होने वाली थी, तभी थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि हम बाहर कब मिल सकते हैं।

मैंने पूछा क्या कोई और काम है या बस ऐसे ही। उन्होंने जवाब दिया नहीं, किसी और चीज के लिए। मैंने किसी तरह से खुद पर काबू किया और रोककर उन्हें कहा कि , मुझे जाने दें, मुझे जाना है। उन्होंने कहा, तो क्या सब खत्म है। हालांकि अभिनेत्री ने प्रोगामिंग हेड के नाम का खुलासा नहीं किया। लेकिन ट्विटर पर सारी बातें लिखी।

ठीक इसी तरह का एक कड़वा अनुभव मलयालम अभिनेत्री ने भी शेयर किया है। अभिनेत्री ने उसके करियर खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विरोधी कुछ बदमाशों को हायर करके उसका करियर खत्म करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में तीन संदिग्धों ने जमानत अर्जी दायर की है। तीनों आरोपी खुद को निर्दोष बताकर जमानत की मांग कर रहे हैं।
 
कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं वरलक्ष्मी सरथकुमार का कहना है कि महिलाओं को इन मामलों में खुल कर बोलना चाहिए। पुरुषों को च्वाइस देना अहम हैं। यह तो वह महिलाओं का अपमान करना बंद करें या बाहर निकल जाएं।
 
बता दें कि मलयालम एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के मामले में बॉलीवुड में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। स्टार्स ने ट्विटर के जरिए अपना नाराजगी जाहिर की। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारण के मैसेज को रीट्विट कर हुए सवाल किया है कि हम ​कैसे कह सकते हैं कि देश में महिलाएं सुरक्षित हैं। क्या सरकार में किसी भी एक व्यक्ति के पास इस बात का जवाब है। बदलाव कहां हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »