29 Mar 2024, 17:57:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। देश की पहली स्पिन आॅफ फिल्म ‘नाम शबाना’ है। जो 2015में आई फिल्म ‘बेबी’ के तापसी पन्नू के किरदार पर आधारित है। ‘नामशबाना’ के ट्रेलर ने आते ही साथ चारो तरफ चर्चे बिखेर दिए हैं।
 
खबर है कि फिल्म एक साथ तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के तमिल और तेलुगू पोस्टर रिलीज करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज होगी।
 
दर्शकों के एक बड़े वर्ग को साधने के लिए ‘नाम शबाना’ के मेकर्स ने इतना बड़ा कदम उठाया है। इस एक्शन पैक फिल्म की साउथ में डिमांड जरुर होगी। क्योंकि डाउन टाउन के लोगों को एक्शन और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में ज्यादापसंद आती है।
 
फिल्म नाम शबाना उनके दोनों मापदंडों को पूरा करती है। वहीं तापसी ने कई सारी साउथ की फिल्मों में काम किया है और वहांअपनी अलग पहचान बनाई है।
 
इस फिल्म की स्क्रिप्ट यूनिवर्सल हैऔर दक्षिण के लोगों को इसके साथ कनेक्ट करने के लिए फिल्म काडब होना जरूरी है। बड़े पैमाने पर देखें तो देश में भाषा और बोलियां की बंदिशें अबखत्म हो रही हैं।
 
अभी के फिल्म मेर्कस क्षेत्रीय भाषा में फिल्मों कोडब कर रहे हैं तो क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को राष्ट्रभाषा में डब कररहे हैं। और इसी का परिणाम है कि नाम शबाना 3 अन्य भाषाओं मेंडब की जा रही है।
 
‘अ वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, और ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में जबर्दस्त कंटेट देने वाले फिल्म मेकर नीरज पाण्डेय और शीतल भाटिया एक बार फिर नाम शबाना फिल्म लेकर आए हैं।
 
जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में काफी सारे एक्शन सीन दिखाए गए हैं, साथ ही तापसी के मार्शलआर्ट को सीखने का वीडियो भी जारी किया गया है।
 
फिल्म में तापसी ताबड़तोड़ एक्शन करतीं नजर आएंगी। मेकर्स ने बेबी फिल्म के कई कास्ट को नाम शबाना में केमियो करवाया है और दर्शक मनोज बाजपेयी को नाम शबाना में नए रूप में देखेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »