24 Apr 2024, 21:50:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अब एक महीने तक कंगना को करनी पड़ेगी विंटेज कार की सवारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2017 9:41AM | Updated Date: Feb 7 2017 12:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जाबाज ज्युलिया यानि  कंगना रनोट 5 फरवरी 2017 को AU जयपुर मैराथन के आठवे संस्करण में एक खास अंदाज में शामिल हुई । मैराथन में अपनी क्लासिक विंटेज कार में सवार होके सब फैन का ध्यान अपनी और खीचा।
 
महिला सशक्तिकरण थीम मैराथन में कंगना से बेहतर और कोई नहीं हो सकता था जो इवेंट को हरी झंडी दिखाए। अभिनय के इतिहास में अपनी एक जगह बनाने में सफल रहने वाली कंगना का नाम कामयाब महिलाओ में बहुत ही शान से लिया जाता जाता है।
 
रंगून फिल्म में अपने बोल्ड अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से कंगना की बहुत प्रशंसा की है। दुसरे  विश्व युद्ध पर आधारित रंगून यह फिल्म 1940 शतक के ब्रिटिश सत्ता ने भारत पर राज किया था और भारत की स्वतंत्रता के लिए की गयी लड़ाई की कहानी बताई है।
 
पुराने तोर की रंगून इस फिल्म में कंगना एक 40 वे दशक की अभिनेत्री का किरदार निभा रही है, सैफ अली खान फिल्म निर्माता और शाहिद कपूर एक सिपाही का किरदार निभा रहे है।  रंगून फिल्म में हम सब कंगना और सैफ को एक खास अंदाज में दिखेंगे, जिसमे वह दोनों शानदार ऑउटफिट्स और विंटेज कार में सफर करते हुए नजर आएंगे।  
 
कंगना अपनी आनेवाली फिल्म रंगून के लिए बहुत ही उत्सुक है और इसीलिए वह बड़े ही पैमाने पर प्रोमोट करते हुए नजर आ रही है । फिल्म के प्रोमोशान के लिए विंटेज कार में बैठ कर सफ़र करती हुई कंगना सबका ध्यान अपनी और खीच रही है।  सिर्फ जयपुर ही नहीं बल्कि मुंबई एअरपोर्ट से उनके घर तक का सफ़र भी विंटेज कार से करेगी जब वो जयपुर से वापस आएगी।
 
और तो और कंगना जहा भी जाएगी वहा विंटेज कार में सफ़र करते हुए नजर आएंगी. कंगना अगले आने वाले एक महीने में विंटेज कार में सफर कर रंगून का प्रोमोशन करेगी । कंगना अपने काम के लिए ही नहीं बल्कि पर्सनल रूटीन में भी यही विंटेज कार का इस्तेमाल करेंगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर में बेहतरीन परफोर्मन्स से सभी दर्शको का ध्यान अपनी और खीचा लिया है।
 
रंगून दूसरे विश्व युद्ध के समय की एक लव ड्रामा फिल्म है। जिसमें इंटेंस लव, डकैती, लड़ईसब शामिल है। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटेरटेंमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर्स कर रहे हैं। निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »