29 Mar 2024, 15:43:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूतों के आगे निर्देशक संजय लीला भंसाली झुक गए हैं। जयपुर में भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से कंपनी की सीईओ शोभा संत ने करणी सेना के नेताओं के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

भंसाली प्रोडक्शन ने राजपूत समाज को भरोसा दिया है कि फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी के साथ रानी पद्मावती का कोई भी रोमांटिक सीन नहीं है और इतिहास का पूरा ख्याल रखा जाएगा। दो दिन पहले जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म पद्मावती के सेट पर करणी सेना के लोगों ने संजय लीला भंसाली पर हमला किया था। करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है।
 
फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया था। सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की थी। फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी। तभी शुक्रवार दोपहर को करणी सेना के कार्यकर्ता फिल्म के सेट पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते उनका विरोध उग्र हो गया और उन्होंने वहां मौजूद शूटिंग उपकरणों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। उन्हें जब रोकने की कोशिश की गई तो वो मारपीट पर उतर आए।
 
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 'पद्मावती' फिल्म को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को धमकी दी थी। परिषद ने बयान में कहा था कि उसने रानी पद्मिनी के चरित्र को 'गलत तरीके से दिखाए जाने' के प्रयास को गम्भीरता से लिया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »