25 Apr 2024, 17:24:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

जयपुर में पद्मावती' के सेट पर करणी सेना का धावा, प्रदर्शनकारियों ने संजय लीला भंसाली को मारा थप्पड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 7:27PM | Updated Date: Feb 2 2017 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 11
    सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की
  • 14
    निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी धक्का-मुक्की की
  • 12
    उन्होंने वहां मौजूद शूटिंग उपकरणों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया
  • 13
    करणी सेना के सदस्य इतने उग्र हो गए कि उन्होंने भंसाली के साथ भी धक्का-मुक्की की

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की। हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है। खिलजी का किरदार रणवीर सिंह और पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।

करणी सेना का कहना है कि रानी पद्मावती ने खिलजी के आक्रमण के बाद महल की अन्य महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। ऐसे में उन्हें खिलजी के सामने खुद को समर्पित करते दिखाना गलत है। करणी सेना ने भंसाली से मांग की है कि फिल्म से इस तरह के दृश्यों को हटाया जाए। उनका कहना है कि यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि ऐतिहासिक कहानी को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जाए। इससे पहले करणी सेना ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोधा अकबर' का भी विरोध किया था और फिल्म को राजस्थान में बैन करवा दिया था। यह भी कहा जा रहा है कि राजपूत करणी सेना को हार्दिक पटेल की पाटिदार नरनिर्माण सेना का भी समर्थन है।
 
खबर के मुताबिक जब भंसाली ने तोड़फोड़ करने से रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उनके साथ मारपीट करने लगे, प्रदर्शनकारियों ने भंसाली के कपड़े तक फाड़ दिए। प्रदर्शनकारियों के तांडव के बाद सेट पर जहां-तहां सामान बिखरे पड़े दिखे। करणी सेना इससे पहले सीरियल जोधा अकबर को लेकर भी आपत्ति जता चुकी है और धरना-प्रदर्शन कर चुकी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »