29 Mar 2024, 05:09:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ के लिए उत्साहित हैं।
 
पत्रकारिता की दुनिया से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरे अविनाश दास निर्देशित फिल्म पहली ‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च को प्रदर्शित होगी। फिल्म में स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभायी हैं।
 
रांझना, तनु वेडस मनु, तनु वेडस मनु रिटर्नस, प्रेम रतन धन पायो और निल बटे सन्नाटा में अपनी अदायगी का लोहा मनवा चुकी स्वरा भास्कर फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ के लिये उत्साहित है। स्वरा ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर लिखा कि 24 मार्च को उनकी फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ रिलीज होने वाली है।
 
फ़िल्म की कहानी बिहार के एक छोटे से गांव आरा की लड़की की है जो ऑकेस्ट्रा में शादी-पार्टी, स्टेज, मेलों आदि में गाना गाती है और एक दिन एक घटनाक्रम के तहत कुछ ऐसा होता है की अनारकली की जिंदगी बदल जाती है।
 
स्वरा ने कहा, यह फिल्म अपनी स्पष्टवादिता के लिए चर्चित एक महिला की संघर्ष-यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूँ और मुझे एक ऐसे अवतार में देखा जाएगा, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
बताया जाता है कि ‘अनारकली ऑफ आरा’ की कहानी एक युवती अनारकली की है जो बिहार की राजधानी पटना से चालीस किलोमीटर दूर आरा शहर की एक देसी गायिका है, जो मेलो-ठेलों, शादी-ब्‍याह और स्‍थानीय आयोजनों में गाती है।
 
यह फिल्‍म एक ऐसी घटना से जुड़ी है, जिसके बाद अनारकली का जीवन एक उजाड़, डर और विस्‍थापन के कोलाज में बदल जाता है। फिल्म में अनारकली का किरदार स्वरा भास्कर ने निभाया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »