29 Mar 2024, 11:00:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

'दंगल' गर्ल जायरा के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, जानिए क्या कहा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2017 4:56PM | Updated Date: Jan 17 2017 5:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड के 'दंगल' में एक्टिंग स्किल से एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने आपको प्रूव किया है। लेकिन ट्रोलिंग के चलते उन्होंने जो माफीनामा सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसको लेकर बॉलीवुड के दिग्गज सपोर्ट में आगे आ रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस जायरा वसीम ने सोमवार को फेसबुक पर माफीनामा पोस्ट किया था। हालांकि इसे कुछ ही घंटे बाद हटा भी दिया था। दरअसल जायरा शनिवार को जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था। ऐसे में उमर अब्दुल्ला, जावेद अख्तर, गीता फोगाट, अशोक पंडित के सपोर्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान अनुपम खेेर, स्वरा भाष्कर, श्रद्धा कपूर,  और प्रीति जिंटा के साथ ही गायक सोनू नीगम ने भी जायरा का समर्थन किया है।
 
आमिर ने लोगों से कहा जायरा को अकेला छोड़ दें 
आमिर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘मैंने जायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं कि उसे ऐसा बयान क्यों देना पड़ा। जायरा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम सब आपके साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप जैसी होनहार, मेहनती, सम्मानीय ओर साहसी बच्ची ना सिर्फ भारत के बच्चों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं।
 
निश्चित तौर पर आप मेरे लिए भी रोल मॉडल हैं । ईश्वर आपको आशीर्वाद दे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जायरा को अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल कीजिए कि वह अभी सिर्फ 16 वर्ष की है जो अपने जीवन में अच्छा करने की पूरी कोशिश कर रही है।’
 
तुम मेरी रोल मॉडल हो: अनुपम खेेर 
अनुपम ने ट्विट किया है कि, 'जायरा तुम्हारा माफीनामा देखकर दुख हुआ लेकिन उसमें साहस दिखता है। यह लोगों की कायरता को दर्शाता है जिसने तुम्हें ऐसा लिखने पर मजबूर किया। लेकिन तुम मेरी रोल मॉडल हो।' 
 
सक्सेस के लिए माफी मांगना शर्मनाक: जावेद अख़्तर
वहीं वेटेरन राइटर जावेद अख़्तर ने कहा कि, 'जो लोग रूफटॉप से आजादी की बात करते हैं वे दूसरों को आजादी नहीं देना चाहते। जायरा को अपनी सक्सेस के लिए माफी मांगनी पड़ी जो शर्मनाक है।' 
 
मुफ्ती से मुलाकात को लेकर हुई ट्रोलिंग का शिकार 
आपको बता दें कि, जम्मू एंड कश्मीर की चीफ मिनिस्टर महबूबा मुफ्ती से मुलाकात को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुई 'दंगल' फ़िल्म में गीता का किरदार निभाने वाली 16 वर्षीय जायरा वसीम ने ट्विटर पर माफी मांगी थी। बाद में उन्होंने इस पोस्ट को भी हटा लिया। जायरा ने कहा कि उन्हें एक ‘रोल मॉडल’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »