19 Apr 2024, 07:59:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

फिल्म की एक टिकट के लिए फैंस ने खर्च किए एक लाख रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2017 11:15AM | Updated Date: Jan 14 2017 11:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों तक सिनेमा के दिवाने कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और फिर अगर किसी फिल्म के एक टिकट के एक लाख रूपये भी देने पड़े तो भी उन्हें किसी तरह का संकोच नहीं होता।
 
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नंदुमरी बालाकृष्ण जो की हमे अनगिनत फिल्मो में अपने दमदार अभिनय के चलते तो नजर आ ही रहे है अब एक बार फिर से हमे पता चला है की उनकी फिल्म 'गौतमीपुत्र सतकरणी' रिलीज हो गई है. इस फिल्म के लिए उनके फैन्स ने भी एक कांड करके उन्हें चोंका दिया है जी हांं, तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नंदुमरी बालाकृष्ण के एक फैन ने उस वक्त सभी को चौंका दिया, जब उसने फिल्म देखने के लिए एक लाख रुपए का टिकट खरीदा।
 
दरअसल, गुरुवार को बालाकृष्ण के करियर की 100वीं फिल्म 'गौतमीपुत्र सतकरणी' रिलीज हुई है। इस दौरान गुंटूर के एक थिएटर में कैंसर पेशेंट्स की मदद के लिए कुछ टिकट्स रिजर्व रखे। ऑर्गनाइजर्स इन्हें 500 से 2000 रुपए तक में बिकने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन इसी बीच गोपीचंद इन्नामुरी नाम के एक शख्स ने टिकट के लिए एक लाख रुपए का चेक देकर सभी को हैरत में डाल दिया।
 
गोपीचंद ने इस दौरान बताया कि वे हमेशा से पेशेंट्स की मदद के लिए इस तरह के कॉज से बसवाताराकम (Basavatarakam) इंडो अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैंने एक साल तक यह पैसा बचाया, ताकि इससे बालाकृष्ण की फिल्म के जरिए कैंसर पेशेंट की मदद कर सकूं।
 
मैंने तय किया था कि पार्टियों में पैसों की फिजूलखर्ची नहीं करूंगा, बल्कि चैरिटी में ही लगाऊंगा। मैं इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा था, ताकि यह पैसा डोनेट कर सकूं।"
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »