28 Mar 2024, 16:49:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

‘पद्मावती’ के सेट पर वर्कर की मौत, दीपिका ने जताया दुख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 27 2016 10:19AM | Updated Date: Dec 27 2016 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। संजय लीला भंसाली की ‘पद्मवती’ कब से विवादों में हैं जब से इसकी शूटिंग शुरू भी नहीं थी। पहले स्टार्स को लेकर मतभेद, प्रोड्यूसर्स का ना मिलना और अब सेट पर एक दर्दनाक मौत। इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पद्मावती’ की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में चल रही है। रविवार को सेट पर एक गंभीर हादसा हो गया जिसमें एक वर्क र की जान भी चली गई हैं।
 
वर्कर्स की यूनियन ने इसके लिए निर्माता को कसूरवार ठहराया है। दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करके पेंटर की मौत पर अफसोस जताया है। चौंतीस वर्षीय पेंटर का नाम मुकेश डाकिया है जो ‘पद्मावती’ के सेट के निर्माण से जुड़े थे।
 
मुकेश 5 फुट की ऊंचाई पर पेंटिंग का काम कर रहे थे और लंच के वक्‍त नीचे उतरते हुए तो वो गिर गए, जिनसे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वर्कर्स की संस्था सेटिंग एंड एलायड वर्कर्स यूनियन ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कसूरवार ठहराया है।
 
उनका का कहना है कि पांच फुट की ऊंचाई से कोई भी ऐसे गिरकर मर नहीं सकता। फिल्म के सेट पर एंबुलेंस का भी इंतजाम नहीं था, जबकि इसके बारे में कई बार वर्कर्स डिमांड कर चुके हैं। वर्कर्स के लीडर ने कहा कि ‘‘कई बार प्रोडयूसर्स और फिल्मसिटी के संचालकों को बताया गया है कि वे सेट पर एंबुलेंस का इंतजाम रखें, लेकिन संजय लीला भंसाली के सेट पर कभी भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं होती है।
 
पहले भी उनके बारे में शिकायत आती रही हैं कि वो 50 लोगों का काम 30 लोगों से लेते हैं।’’ बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ में भव्य सेट का निर्माण किया गया है जिसके लिए रात दिन वर्कर्स अपनी जान जोखम में डालते हैं। फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »