20 Apr 2024, 10:46:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि बेटियों को समाज में उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। अमिताभ को उनकी फिल्म ‘पिंक’ के लिए ‘स्टारडस्ट व्यूअर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर मेल’ का पुरस्कार मिला है।
 
यह पुरस्कार पाकर खुशी प्रकट करते हुए अमिताभ ने कहा कि देश में महिलाओं की स्थिति पर बनी इस फिल्म ने लाखों दिलों को छुआ है। अमिताभ ने कहा, “यह फिल्म हम सब के लिए, समाज और देश के लिए बेहद जरूरी है। इसमें बेहद ही खास विषय है।
 
मैंने हमेशा कहा है कि हमारी बेटियों के लिए समाज में मान और सम्मान होना चाहिए। इस फिल्म के जरिए जो भी कहने की कोशिश की गई है, वे बातें कई लोगों के दिलों तक पहुंची हैं।”
 
गौरतलब है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म में अमिताभ के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरि की भी अहम भूमिका है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों सभी की प्रशंसा मिली है। इसमें दर्शाया गया है कि किसी भी महिला की ‘ना’ का मतलब ‘ना’ है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »