29 Mar 2024, 02:17:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबर्इ। फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ का पोस्टर सोमवार को लांच किया है। काफी दिनों से विवादों में फंसी फिल्म को जैसे ही हरी झंडी मिली मधुर ने फिल्म का काम जोर-शोर से शुरू कर दिया। मधुर बॉलीवुड में अपने लीक से अलग हटकर काम करने के लिए पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसी ही फिल्म है ‘इंदु सरकार’। मधुर भंडारकर की फिल्मों के कंटेंट हटकर और वास्तविकता के करीब होते हैं।
 
सामाजिक आइना दिखाते हुए उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, इनमें ‘पेज थ्री’, ‘चांदनी बार’, ‘फैशन’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ शामिल हैं, जिसमें अब एक और नाम शामिल होने वाला है ‘इंदु सरकार’। हालांकि मधुर भंडारकर की पिछली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। मगर पिछले काफी समय से एक फिल्म को लेकर वो चर्चा में रहे हैं, जिनकी शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी।
 
यह एक राजनीतिक व्यंग्य है, जिसका टाइटल है ‘इंदु सरकार’ और फाइनली दो हफ्ते पहले इस की शूटिंग शुरू हो गई। शूटिंग के लिए मधुर भंडारकर ने करजात स्थित एनडी स्टूडियोज को 70 के मध्य के दशक के दिल्ली में तब्दील कर दिया। इस फिल्म में कृति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे हैं और यह इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में घोषित किए गए 21 महीने के इमरजेंसी पीरियड की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »