20 Apr 2024, 17:04:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' में अभिनय की काफी संभावना है और उसकी पटकथा काफी अच्छी है।
 
कीर्ति ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'पिंक' में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। कीर्ति अब मधुर भंडारकर के साथ फिल्म 'इंदु सरकार' में काम करने जा रही है। 'इंदु सरकार' साल 1975 से 1977 के बीच के 21 महीनों के कालखंड की कहानी है।
 
जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। कीर्ति ने फिल्म में शीर्षक भूमिका निभायी है जो कवयित्री है और उसे बोलने में दिक्कत है।
 
कीर्ति ने कहा, मेरी अगली फिल्म 'इंदु सरकार' मेरे लिए एक आदर्श पटकथा है। मैंने इसमें मुख्य भूमिका निभायी है। इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए मैंने पूरी तैयारी की है। मेरे किरदार को बोलने में दिक्कत है, सो मैं भी ऐसे ही लोगों से मिली, जिन्हें इस प्रकार की दिक्कत थी। इस तैयारी में मुझे बहुत-सा समय लगा, काफी कोशिश करनी पड़ी और आखिरकार मैं अब इसकी शूटिंग के लिए तैयार हूं।
 
कीर्ति ने कहा, फिल्म के लिए काफी शोध भी किया गया है। वह कहती हैं, 'आपातकाल की पृष्ठभूमि वाली इस कहानी को लेकर मधुर भंडारकार भी बहुत उत्साहित है। वह सात-आठ महीने से शोध कर रहे हैं। इसमें उस समय की बहुत-सी घटनाएं हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »