29 Mar 2024, 01:06:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। रेड चिलीस इंटरटेंमेंट, एक्सेल इंटरटेंमेंट और यूएफओ डिजिटल सिनेमा फिल्म रईस का ट्रेलर देश के एक एक शहर में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिस तरीके से पूरे देशभर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा वो भी अनोखा है।
 
फिल्म में मुख्य किरदार शाह रुख खान निभा रहे हैं। कुछ हट कर करने के लिए जाने जानेवाले शाह रुख खान ने ट्रेलर जारी होने से पहले उसका भी एक ट्रेलर अपने स्टाइल में जारी किया है।
 
वीडियो में शाह रुख रईस के किरदार के गेटअप में हैं और उनका टशन भी वैसा है। यकीन मानिए यह वीडियो चंक आपको रईस का ट्रेलर देखने के लिए मजबूर कर देगा। इसमें शाह रुख खान ट्रेलर को 7 दिसंबर को रिलीज होने की बात कर रहे हैं।
 
रईस का ट्रेलर देश के 3500 सिनेमाघरों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। जो कि बॉलीवुड में रिकार्ड है। इसके साथ ही ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एसआरके दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई और मोगा (पंजाब) के दर्शकों के सवालों का जवाब यूएफओ टेक्नॉलाजी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे।
 
सूत्र बताते हैं कि एसआरके समेत रईस की पूरी टीम इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए काफी उत्सुक हैं और वो अपने तरफ से पूरी तैयारी में जुट गए हैं। जो काफी मजेदार होने वाला है।
 
इस नए प्रयोग के बारे में यूएफओ मूवीज के संस्थापक और एमडी संजय गायकवाड़ कहते हैं कि हम देश के सबसे बड़े डिजिटल सिनेमा वितरण और सिनेमा में विज्ञापन का हमारा सबसे बड़ा मंच है।
 
यूएफओ मूवीज को इस बात को खुशी है कि वो वर्तमान में प्रमोशन के नए तरीके जिसे पर्दा उठाना या कर्टेन राइजर कह सकते हैं का साझीदार बनी है। कर्टेन राइसर किसी भी ब्रांड को देश के 5000 स्क्रीन्स पर दर्शकों के साथ सीधे संवाद को स्थापित करने में मदद करता है। 
 
संजय बताते हैं कि हमें एक्सेल इंटरटेंमेंट और रेड चिलीस इंटरटेंमेंट के साथ जुड़कर खुशी है, जिन्होंने कर्टेन राइजर को अपनाया है। इससे रईस देश की पहली फिल्म बन जाएगी जो सिनेमाघरों से वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग करेगी।
 
इस कर्टेंन राइजर से शाह रुख खान और उनकी टीम देश के 9 चुनिंदा शहरों के दर्शकों के सवाल के जवाब देगी वहीं 3500 स्क्रीन्स में इस सवाल-जवाब का सीधा प्रसारण होता रहेगा। रईस जैसी फिल्म के लिए इससे बड़ा और अनोखा मंच नहीं हो सकता था।
 
हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का अभी से इंतजार होने लगा है। ब्रांड को 40 फीट ऊंचे स्क्रीन की ताकत का अंदेशा हमेशा से रहा है। ओरिजिनल स्क्रीन और वास्तव में प्रभावी। कर्टेंन राइजर जैसे इनिशियेटिव दर्शकों से सीधे उनकी भावनाओं से जुड़ने का बेहतरीन माध्यम है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »