20 Apr 2024, 21:48:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

400 दीयों के बीच दीपिका पर फिल्माया गया ‘पद्मावती’ का घूमर सांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2016 11:43AM | Updated Date: Nov 30 2016 11:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए पहला गाना ‘घूमर’ शूट किया है। इसमें उन्होंने वही भव्यता का इस्तेमाल किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। गाने के लिए चित्तौड़गढ़ के किले की तर्ज पर सेट तैयार किया गया है। इसे 40 दिनों में सौ लोगों ने मिलकर बनाया है।

दीवारों पर राजस्थानी पेंटिंग बनाई गईं और रोशनी के लिए 400 दीयों का इस्तेमाल किया गया। पूरे सेटअप को प्रकाशमय करने में दो दिन का वक्त लगा। किशनगढ़ के एक्सपर्ट फायर डांसर और जयपुर के तेरहताली म्यूजिशियन इस गाने को फिल्माने के लिए खास तौर पर बुलाए गए थे। दीपिका को इस गाने पर डांस सीखने में डेढ़ महीने का वक्त लगा। इसे पूरी तरह शाही अंदाज में फिल्माया गया।

पद्मावती का रोल कर रहीं दीपिका के कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग को लेकर भंसाली सतर्क हैं। उन्होंने तीस डिजाइनर्स के डिजाइन खारिज कर दिए थे। अंतत: रिंपल और हरप्रीत नरुला को इस फिल्म का कॉस्ट्यूम डिजाइनर चुना गया। वे पहली बार भंसाली के साथ काम कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ‘घूमर’ को फिल्माते वक्त साउंड, कॉस्ट्यूम, सेट विजुअल आदि का बारीकी से ध्यान रखा गया है। हर चीज को उस दौर की बनाने की कोशिश की गई, जिसकी ये कहानी है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »