25 Apr 2024, 09:15:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

प्रॉस्टिट्यूट का रोल कर रही हूं, तो पूरे कपड़े नहीं पहन सकती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2016 9:48AM | Updated Date: Nov 28 2016 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन का कहना है कि उनके लिये फिल्म के किरदार के साथ ही पोशाक भी मायने रखती है। विद्या का मानना है कि उनके लिए किरदार के साथ-साथ उसकी पोशाक भी बहुत मायने रखती है। 
 
विद्या इस बात से वाकिफ हैं, कि लोग उन्हें इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि वह अपने किरदारों के साथ न्याय करती हैं। वो यह बात ख़ुद स्वीकार करती हैं कि यदि उन्होंने किरदार को हां कहा है तो फिर वह यह बात कभी नहीं सोचतीं कि मेरे स्टारडम से कुछ मेल खा रहा या नहीं।
 
यही वजह है कि जब भी वह किसी फिल्‍म के प्रमोशन में जुटी होती हैं तो वह उस फिल्‍म  के किरदार के वेश में रहने से भी परहेज नहीं करतीं।
 
विद्या का मानना है कि उनके लिए किरदार के साथ-साथ उसकी पोशाक भी बहुत मायने रखती है, फिर उन्हें कोई फ्रर्क नहीं पड़ता। यदि उन्हें सेक्सी कपड़े पहनने हों, बोल्ड कपड़े पहनने हो, वह नखरे नहीं करतीं।
 
विद्या ने कहा, यदि फिल्‍म 'बेगम जान' में मैं प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभा रही हूं तो जाहिर सी बात है, मैं पूरे कपड़े तो नहीं पहन सकती और मुझे इसमें कभी कोई परेशानी नहीं होती। यह मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है आखिर।      
 
विद्या ने कहा 'द डर्टी पिक्चर' की सिल्क यदि पूरे कपड़ों में होती, तो ऑडिएंस ही कहते कि फेक है। यही वजह है कि इन दिनों मैं प्रमोशन में दुर्गा रानी सिंह के किरदार में हूं तो उसकी तरह ही ग्लैमरस कपड़े नहीं पहन रही और मैं इस बात को लेकर सहज हूं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »