19 Apr 2024, 09:42:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि फिल्म 'नीरजा' में काम करने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। सोनम ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'नीरजा' में काम किया है। यह फिल्म एयरहोस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है जिन्होंने वर्ष 1986 में आतंकवादियों द्वारा अपहृत विमान में सवार यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। 
 
हाल ही में मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड-2016 समारोह में नीरजा भनोट की जगह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सोनम ने कहा यह फिल्म मेरे जीवन में बड़े बदलाव का वाहक बनी। सिर्फ यह फिल्म ही नहीं बल्कि नीरजा खुद अब मेरे जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। आज के दौर में दया भाव बहुत कम हो चुका है, और नीरजा के जीवन से मुझे यह दयाभाव सीखने को मिला।    
 
उन्होंने कहा, सभी के जीवन में सहानुभूति, दयालुता और समझदारी का बहुत अहम स्थान है। मौजूदा दौर में खासकर, जब चारों ओर ईर्ष्या और नफरत का माहौल है। एक 22 वर्ष की लड़की द्वारा दिखाया गया धैर्य, दयालुता और प्रेम हम सभी के लिए अनुसरणीय है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »