20 Apr 2024, 19:44:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अमृतसर। बालीवुड अभिनेता आमिर खान ने आज हरिमन्दर साहब में माथा टेका। उन्होंने हरिमन्दर साहब में बैठकर करीब 50 मिनट गुरबाणी का श्रवण किया और अरदास में भी शामिल हुए। शिरोमणि गुरुद्वारा  प्रबंधक समिति के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह ने सच्चखंड हरिमन्दर साहब सहित यहाँ स्थित अन्य स्थलों के इतिहास से जानकारी करवाया। सच्चखंड हरिमन्दर साहब में नतमस्तक होने के अनुभव साझा करते हुए आमिर खान ने कहा कि गुरबाणी का श्रवण कर उन्हें मानसिक सकून मिला है।

उन्होंने कहा कि वह अपनी नयी फिल्‍म सरदार लाल सिंह चड्ढा में सिख किरदार को निभाकर वह अपने आप को गौरवमयी महसूस कर रहे हैं। डॉ रूप सिंह ने आमिर खान को सिख इतिहास के अहम पात्र सरदार हरी  नलवा के जीवन इतिहास सम्बन्धित फिल्‍म बनाने की प्रेरणा दी। डॉ रूप सिंह ने इस सम्बन्ध में ऐतिहासिक स्क्रिप्ट मुहैया करवाने की पेशकश करते आमिर खान को बताया कि सरदार हरी सिंह नलवा की गौरव गाथा विश्व इतिहास में अहम स्थान रखती है।

महाराजा रणजीत सिंह के शासनकाल में हरी सिंह नलवा द्वारा अफगानिस्तान की जीत का कोई सानी नहीं। आमिर खान ने कहा कि वह हरी  नलवा पर फिल्म बनाने के विचार को अमल में लाने के लिए संजीदा यत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिख धर्म से बेहद प्रभावित हैं और सिख इतिहास सम्बन्धित फिल्‍म बनाना उनकी खुशकिस्मती होगी। डॉ रूप , सचिव मनजीत  बाठ और अन्य ने आमिर खान को सम्मानित किया। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »