20 Apr 2024, 15:33:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। दुनियाभर में अब मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी बड़ा हो चुका है। भारत में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पिछले सालभर के दौरान मजबूती से बढ़े हैं। अच्छे कंटेंट ने जहां, सिनेमा और टीवी के अलावा मनोरंजन का एक नया विकल्प दिया वहीं, दोनों के सामने चुनौती भी बनकर खड़ा हुआ है। हॉलिडे वीक में इस 15 अगस्त को ऐसा पहली बार होगा जब वेब सीरीज और सिनेमा में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। नेटफ्लिक्स के लिए भारत की चर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर के साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि सीरीज का प्रीमियर हॉलिडे वीक में 15 अगस्त के दिन होगा। भारत में हॉलिडे वीक सिनेमा कारोबार के लिए काफी अहम माना जाता है और इस दौरान छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज की जाती हैं।

इस बार भी 15 अगस्त के दिन तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। ये हैं, अक्षय कुमार और दूसरे बड़े सितारों से सजी मिशन मंगल, प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस। अब चूंकि हॉलिडे वीक में सैक्रेड गेम्स भी आ रही है ऐसे में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी स्टारर वेबसीरीज पहले से ही बॉक्स ऑफिस क्लैश में फंसी तीनों फिल्मों को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि सिनेमा और वेब सीरीज के माध्यम अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों का ऑडियंस लगभग एक जैसा है। खासकर शहरों और महानगरों में। सैक्रेड गेम्स 2 से नुकसान पहुंचने की आशंका इसलिए भी है, क्योंकि पहले सीजन को दुनियाभर में बम्पर सराहना मिली थी। सैक्रेड गेम्स भारत में नेटफ्लिक्स की पहली सीरीज है, जिसे लेकर खूब विवाद हुए। संवादों पर मीम्स बने। राजनीतिक चर्चा भी हुई। पहले सीजन में रोचकता कुछ इस तरह थी कि तमाम लोगों ने एक ही बार में वेब सीरीज के सारे एपिसोड देखें। बताने की जरूरत नहीं कि लंबे वक्त से सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का इंतजार जो रहा था। अब जिस सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा था उसके आने पर लोग उसे टूटकर देख सकते हैं।
 
अगर ऐसा हुआ तो जाहिर सी बात है कि तीनों बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कारोबार पर सैक्रेड गेम्स का असर पड़ने की आशंका है। वैसे फिल्मों के लिए अच्छी बात सिर्फ ये है कि सैक्रेड गेम्स में काफी हिंसा और बोल्ड संवाद और सीन हैं। फैमिली के साथ सीरीज नहीं देख सकने वाला दर्शक वर्ग ही सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म देखने का विकल्प ले।
जो भी हो मगर अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी वेब सीरीज को लेकर आने वाले दिनों में लोगों की दिलचस्पी देखने लायक होगी। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि भारत में क्या कोई वेब सीरीज सीधे बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को नुकसान भी पहुंचा सकती है?
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »