20 Apr 2024, 06:32:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

अमित खरे करेंगे कान फिल्म महोत्­सव में भारतीय दल का नेतृत्व

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2019 9:49PM | Updated Date: May 13 2019 9:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रख्यात कान फिल्म महोत्­सव में इस बार भारतीय दल का नेतृत्­व सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे करेंगे। खरे ने सोमवार को बताया कि फ्रांस के कान शहर में 14 से 25 मई तक चलने वाले इस फिल्­म महोत्­सव में भारतीय पवेलियन में भारतीय फिल्म निर्माताओं को सह-निर्माण और एकल खिड़की मंजूरी जैसी पहल से दुनिया भर में प्रोडक्शन  हाउस के साथ जुड़ने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहाँ होने वाले द्विपक्षीय समझौतों के तहत विभिन्न देशों के  फिल्­म निर्माताओं को भारतीय निर्माताओं के साथ आने का मौका मिलेगा। यह  व्यवस्था भारत को अंतरराष्­ट्रीय स्­तर की बड़ी फिल्मों की शूटिंग के मामले  में एक विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में प्रचारित करेगी और भारतीय सिनेमा  के लिए नये बाजार और बड़ी संख्­या में नये दर्शक भी बनायेगी।

कान महोत्­सव  में भारतीय दल फिल्­म सुविधा केन्­द्रों के जरिये भारत में फिल्­मांकन को  आसान बनाने के लिए दी गई सुविधाओं तथा फिल्­म पाइरेसी को रोकने के लिए  सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी भी देगा। भारतीय पवेलियन के जरिये यह  दर्शाने की कोशिश भी होगी कि किस तरह देश में उपलब्­ध तकनीशियनों और कुशल  पेशेवरों के साथ भारत दुनिया भर के फिल्­म निर्माण उद्योग के साथ जुड़ने की  क्षमता रखता है। पवेलियन में भारत में फिल्­मांकन को आसान बनाने के लिए किये गये सरकारी उपायों और फिल्­म उद्योग के हित में उठाये गये कदमों की जानकरी  देती एक वृहत गाइड-बुक भी जारी की जायेगी।भारतीय पवेलियन में भाषाई, सांस्­कृतिक और क्षेत्रीय विविधता दर्शाती भारतीय फिल्­में प्रदर्शित की जायेंगी, जिसका उद्देश्­य वितरण, उत्पादन, भारत में फिल्मांकन, संवाद-लेखन, प्रौद्योगिकी, फिल्म बिक्री और सिंडिकेशन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्­तर पर साझेदारी को प्रोत्­साहित करने का अवसर प्रदान करना है।

यह पवेलियन फिल्­म महोत्­सव में अंतर्राष्­ट्रीय फिल्­म समुदाय को भारत और भारतीय सिनेमा के बारे में अहम जानकारी प्रदान करने के लिए एक सूचना केन्­द्र की तरह भी काम करेगा। यहाँ  फिल्­मोत्­सव में हिस्­सा लेने आये अंतर्राष्­ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ भारतीय दल के सदस्­यों को मिलने का अवसर भी मिलेगा जिसके जरिये वे दुनिया भर में भारतीय फिल्­मों का प्रचार कर सकेंगे। फिल्­म महोत्­सव में भारतीय दल कान के प्रमुख पक्षकारों और फिल्­म जगत के अन्­य सदस्­यों से मिलेगा। इस बार भारतीय दल का मुख्­य उद्देश्­य गोवा में साल के अंत में आयोजित होने जा रहे भारतीय अंतर्राष्­ट्रीय फिल्­म महोत्­सव के स्­वर्ण जयंती संस्­करण का कान में भरपूर प्रचार करना है। दल में केन्­द्रीय फिल्­म प्रमाणन बोर्ड के  अध्­यक्ष प्रसून जोशी, जाने-माने फिल्­म निर्माता राहुल रवैल, शाजी एन.  करुण और मधुर भंडारकर होंगे। इस अवसर पर भारतीय अंतर्राष्­ट्रीय फिल्­म महोत्­सव के स्­वर्ण जयंती संस्­करण पर एक विशेष पोस्­टर भी जारी किया जायेगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »