19 Apr 2024, 21:00:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

2005 के साथ अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली राधिका आप्टे ने इस इंडस्ट्री में खुद के लिए एक अलग मुकाम बना लिया है। कैरियर की शुरूआत करने के 10 साल बाद राधिका को पहली बार उस वक्त पहचाना गया जब उन्होंने श्रीराम राघवन निर्देशित 'बदलापुर' में एक छोटे लेकिन महत्त्वपूर्ण किरदार में बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया।'बदलापुर'  के किरदार से निश्चित तौर पर राधिका आप्टे के कैरियर को एक नई दिशा मिली थी। हिन्दी के अलावा मराठी, बंगला, तेलुगु और मलयालम भाषा में बनी फिल्मों के साथ साथ राधिका इस वक्त कई वेब सिरीज में काम कर रही हैं।राधिका आप्टे अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रख चुकी हैं। इन दिनों वह द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित हॉलीवुड की एक महिला प्रधान फिल्म 'मिस एटकिन्स आर्मी' भी कर रही हैं। विंस्टन चर्चिल के सीक्रेट आर्मी के जासूसों की असल कहानी पर आधारित इस फिल्म को अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषाओं में बनाया जाएगा। इसमें राधिका भारतीय मूल की पहली वायरलेस आॅपरेटर और ब्रिटिश जासूस नूर इनायत खान का किरदार निभा रही हैं।राधिका आप्टे पिछले साल 'पैडमैन' 'अंधाधुन', 'बाजार' और 'बोम्बेरिया' में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म के लिए भी 'लस्ट स्टोरीज', 'पाउल' तथा 'सैक्रेड गेम्ज' में महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। 'अंधाधुन' के किरदार के लिए राधिका आप्टे के काम की काफी सराहना हुई थी।राधिका आप्टे की एंट्री इरफान खान स्टॉरर 'इंग्लिश मीडियम' में हो गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »