19 Apr 2024, 21:15:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

‘सुल्तान’ को पीछे छोड़ ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘एवेंजर्स एंडगेम’!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2019 1:22AM | Updated Date: May 7 2019 1:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने दूसरे वीकएंड पर हिंदी सिनेमा के 'सुल्तान' सलमान खान की फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' और 'पद्मावत' के अलावा आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' की कमाई के रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी है। फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने दूसरे वीकएंड के तीन दिनों में 62 करोड़ 56 लाख रुपये का कारोबार कर हिंदी सिनेमा समेत तमिल और तेलुगू सिनेमा के दिग्गजों को भी हिला दिया है। फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' को भारत में वितरित करने वाली एक कंपनी से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 14 करोड़ 88 लाख, शनिवार को 21 करोड़ 79 लाख और रविवार को 25 करोड़ 89 लाख रुपये का कुल कलेक्शन भारतीय बॉक्स आॅफिस पर किया।
 
इन दिनों में कुल 62 करोड़ 56 लाख का कलेक्शन करने वाली एवेंजर्स एंडगेम ने इस दौरान 52 करोड़ 55 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की कमाई के 300 करोड़ 10 लाख रुपये नेट कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।'एवेंजर्स' सीरीज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' अपनी रिलीज के सिर्फ 10 दिन में भारतीय बॉक्स आॅफिस पर 372 करोड़ 56 लाख का कुल कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म के प्रचार और रिलीज के खर्चे को निकालने के बाद 'एवेंजर्स एंडगेम' ने नेट कलेक्शन 312 करोड़ 95 लाख रुपये का किया है।
 
फिल्म इसी रफ्तार से दूसरे हफ्ते में भी कारोबार करती रही तो मुमकिन है यह इस हफ्ते सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान', आमिर खान की फिल्म 'पीके' और रणबीर कपूर की 'संजू' के रिकॉर्ड भी तोड़ दे।भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' रही है जिसने 2017 में कई महीनों तक सिनेमाघरों में टिक कर 506 करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके बाद 'एवेंजर्स एंडगेम' की कमाई से आगे जो फिल्में हैं, उनमें 'दंगल' ने 374 करोड़ 54 लाख रुपये, 'टाइगर जिंदा है' ने 331 करोड़ 11 लाख रुपये, 'संजू' ने 329 करोड़ 25 लाक रुपये, 'पीके' ने 324 करोड़ 30 लाख रुपये और 'बजरंगी भाईजान' ने 316 करोड़ 79 लाख रुपये की कमाई की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »