28 Mar 2024, 21:10:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ताहिरा ने कहा कि मुझे जब पता चला कि मुझे कैंसर है तो मैं बस हंसे जा रही थी। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि यह कैसे हो गया। आप कभी ऐसी चीज होने की उम्मीद नहीं करते हैं। मेरे पति शॉक में थे, लेकिन ऐसा एक भी पल नहीं था, जब मैं रोई हूं। मेरा सोचना था कि ठीक है, यह मुश्किल आई है तो हम इससे निबटेंगे।ताहिरा बताती हैं कि कैंसर की अब तक की लड़ाई में उन्होंने बिलकुल हिम्मत नहीं हारी। उन्हें एक पल भी ऐसा याद नहीं है कि वो रोई हों या फिर उन्होंने अपने आपको बीमार फील किया हो। 
 
चार साल पहले होता तो संभाल नहीं पाती 
उनका कहना है कि अगर चार साल पहले उन्हें कैंसर होता तो वो इतने हिम्मत से इसे संभाल नहीं पाती। क्यूंकि वो पिछले चार सालों से बुद्धिजम को फॉलो कर रही हैं। इसकी वजह से उन्हें मेंटली बहुत ताकत मिली है और वो जानती हैं कि वो कैंसर को हरा सकती हैं।
तब मेरी आंखों में  आ गए आंसू - ताहिरा ने उस पल की भी बात की जब उनकी आंखें नम हुईं। वो कहती हैं कि बस एक बार ऐसा हुआ, जब डॉक्टर ने बताया कि मेरा ब्रेस्ट निकालना पड़ेगा, जिसे वह मेरी पीठ के टिश्यूज से दोबारा कंस्ट्रक्ट कर देंगे, तब मेरी आंखों में आंसू आ गए, लेकिन मेरे पति ने कहा कि पागल हो? जब कैंसर का पता चला तब तो हंस रही थी, अब जब उसे निकाल रहे हैं तो रो रही हो। तब मुझे भी लगा कि हां, इसमें रोने की क्या बात है। बस यही एक पल था, जब मैं थोड़ी कमजोर पड़ी थी, लेकिन एक पार्टनर के तौर पर आयुष्मान बहुत ज्यादा सपॉर्टिव थे। 
 
कपल को होना चाहिए सपॉर्टिव - ताहिरा ने कहा अगर उस वक्त उन्होंने यह बात न कही होती तो शायद मैं भी दुखी फील करती। ऐसे में आपको अपने परिवार से बहुत सपॉर्ट चाहिए होता है। इसलिए, मैंने इस बारे में सोशल मीडिया में लिखा, क्योंकि मैं बताना चाहती थी कि जितने कपल हैं, पति हैं, उन्हें सपॉर्टिव होना चाहिए। कैंसर की बीमारी आपके शरीर को तो तकलीफ देती ही है बल्कि, आपके मेंटल हेल्थ पर भी इसका पूरा असर पड़ता है। ऐसे में हिम्मत दिखाते हुए मेंटली इस लड़ाई से लड़ना भी बहुत जरूरी है, ऐसा ही कुछ कहना है अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का। हाल ही में एक इंटरव्यू में ताहिरा ने उस दिन और उस पल की बात की जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »