20 Apr 2024, 17:51:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

'ठाकरे' सुबह 4:15 बजे होगी रिलीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2019 1:48PM | Updated Date: Jan 23 2019 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी पहली बार होगा जब किसी फिल्म को 4.15  बजे रिलीज किया जा रहा हो। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के जीवन पर बनी फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) 25 जनवरी को 4.15 बजे रिलीज की जाएगी। इससे पहले फिल्म की बहुत चर्चा हो चुकी है। 'ठाकरे' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहब ठाकरे का रोल निभा रहे हैं।
 
महाराष्ट्र् में शिवसेना पार्टी का गठन करने वाले बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने अपनी पहचान एक कद्दावर नेता की बनाई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर्दे पर इसी किरदार को शानदार तरीके से निभाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग उत्साहित हैं और ऐसे में इसे अच्छी ओपनिंग मिलने की संभावनाएं हैं। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक IMAX Wadala में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की रिलीज का टाइम 4:15 AM रखा गया है। सिनेमा हाउस के ओनर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ' बाल ठाकरे को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग किस्म के सवाल हैं। लोग बाल ठाकरे के उदय की कहानी देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में काफी डिमांड है जिस वजह से ऐसा किया जा रहा है।'
 
बाल ठाकरे के लिए महाराष्ट्र के लोगों मन में काफी सम्मान है। शिवशेना, महाराष्ट्र में एक बड़ीपार्टी के तौर पर जानी जाती है। फिल्म की बात करें तो ये 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म में नवाजुद्दीन के अपोजिट अमृता राव हैं. अमृता फिल्म में बाल ठाकरे की वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं। बता दें कि आम तौर पर किसी भी फिल्म के रिलीज होने का पहला टाइम दिन के 7 बजे का होता है। मगर किसी फिल्म को सुबह 4 बजे के करीब रिलीज करना अपने आप में एक अनोखी बात है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »