19 Apr 2024, 23:31:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

मणिकर्ण‍िका की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति कोविंद ने देखी फिल्म

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2019 11:00AM | Updated Date: Jan 19 2019 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी टीम के साथ आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' देखी। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित है जो 1857 में भारत में अंग्रेजों के शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व कर रही थी। 
 
कोविंद के साथ फिल्म देखने वालों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल शामिल थे। फिल्म के संवाद लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, “मैं आश्चर्यचकित हूं कि इतने वर्षों में रानी लक्ष्मीबाई पर कोई फिल्म नहीं बनी जो हमारे देश के इतिहास की वीरांगना थी। रानी लक्ष्मीबाई पर कई फिल्में बननी चाहिए थी।” 
 
उन्होंने कहा, ''जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैंने सोचा कि यह कुछ इस तरह की है जो मुझे अवश्य करनी चाहिए, लिहाजा मैं फिल्म का संवाद लिखने के लिए तुरंत तैयार हो गया। मैं खुश हूं कि हम लोगों ने साथ मिलकर इस अद्भुत फिल्म को पूरा किया।'' आडवाणी ने कहा कि उन्हाेंने फिल्म को बहुत अधिक पसंद किया। मणिकर्णिका की मुख्य भूमिका निभाने वाली कंगना, फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण जगरलामुडी के साथ मौजूद थीं। फिल्म का निर्माण जी इंटरटेनमेंट और कमल जैन ने किया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म में पर्दे के पीछे से संवाद दिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »