29 Mar 2024, 05:22:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

नसीरुद्दीन पर भड़की शिवसेना, कहा- पाक जाने पर करें विचार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2018 3:06PM | Updated Date: Dec 22 2018 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बुलंदशहर हिंसा पर बयान देने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को शिवसेना ने पाकिस्तान चले जाने और वहां रहने की सलाह दी है। शाह ने हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का परोक्ष हवाला देते हुए कहा था कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। उनके इस बयान के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसी में अब शिवसेना शामिल हो गई है।

शिवसेना नेता, मनीषा कायंदेने कहा, 'मुझे लगता है कि नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान जाने और वहां रहने पर विचार कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि कुछ इसी तरह बात आमिर खान और उनकी पत्नी ने कही थीं। ये दूसरे ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो इस तरह की बात बोल रहे हैं। वो देश की सभी सुविधाओं का लाभ लेने के बाद डर महसूस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान जाने और वहां रहने पर विचार करना चाहिए। इससे पहले उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह नसीरुद्दीन शाह को पाकिस्तान की एयर टिकट भेजेगी।

दरअसल, नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि मुझे इन हालातों से डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? तब क्‍या होगा। समाज आज जहर से घिर गया है। अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा। इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है। कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा अहम है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »